Mp Board Result 2023 : इस तरह से देखे अपना रिज़ल्ट –
mp board class 10th और class 12th का रिज़ल्ट एक साथ मई के प्रथम सप्ताह में जारी किया जा रहा है । अगर आप अपना रिज़ल्ट देखना चाहते है तो इस ब्लॉग को पूरा पढिए जिससे की आप अपना रिज़ल्ट आसानी से देख पाये । बोर्ड द्रारा जब रिज़ल्ट जारी किया जाता है , तब बहुत सारे लोग अपना रिज़ल्ट देखते है जिससे की वैबसाइट पर ट्रेफिक ज्यादा होता है और बच्चे अपना रिज़ल्ट नही देख पाते ।
रिज़ल्ट देखने के लिए क्या चाहिए होगा ( Mp Board Result 2023 Required Documents )
एमपी बोर्ड कक्षा 10 वी और 12 वी का रिज़ल्ट देखने के लिए आपके पास आपका रोल नंबर और नामांकन नंबर होना चाहिए , जो की आपके प्रवेश पत्र मे आपको दिया जाता है , इसलिए रिज़ल्ट देखने से पहले आपके पास आपका प्रवेश पत्र ( Admit Card ) जरूर होना चाहिए
रिज़ल्ट कैसे देखे ( How to See Mp Board Result 2023 )
रिज़ल्ट आप offical वैबसाइट पर देख सकते है इसलिए हम आपको यहा पर Official वैबसाइट उप्लब्ध करवा रहे है , ताकि आपको रिज़ल्ट देखने मे कोई भी समस्या नही आए । Official वैबसाइट पर क्लिक करके आप अपना रिज़ल्ट देख सकते है –
रिज़ल्ट देखने के लिए आपको निम्न स्टेप करने है –
- सबसे पहले आपको हमारे द्रारा दिये गए वैबसाइट के लिंक पर क्लिक करना है
- इसके बाद आपको अपना रोल नंबर डालना है
- रोल नंबर के बाद आपको अपना एप्लिकेशन नंबर डालना है
- दोनों जानकारी भरने के पश्चात आपको सबमिट कर देना है , इस तरह आप अपना रिज़ल्ट देख पाएगे
Roll Number और application नंबर आपको प्रवेश पत्र मे कुछ इस तरीके से दिया जाता है
Website Link :
Mpbse की Official Website : Click Here
प्रवेश पत्र कैसे Download करे ( Mp Board Admit Card Download )
यदि आपके पास आपका प्रवेश पत्र नही है , या फिर आपका प्रवेश पत्र गुम हो गया है और आप उसे फिरसे पाना चाहते है तो हम आपको यहा पर प्रवेश पत्र download करने की पूरी process बता रहे है ।
- प्रवेश पत्र Download करने के लिए आपके पास आपका रोल नंबर या फिर नामांकन नंबर होना चाहिए , इनमे से किसी भी एक से आप अपना प्रवेश पत्र Download कर पाएगे । आपका नामांकन नंबर ( Enrollment number ) आपकी कक्षा 9 वी की अंक सूची मे होता है । जिसका फ़ारमैट कुछ इस तरीके का होता है – A19/221145/012
- इसके बाद आपको नीचे दिये गए लिंक पर क्लिक करना है , आप सीधे एमपी बोर्ड की वैबसाइट पर पहुँच जाएगे वहाँ आपको ये सारी जानकारी भरके सबमिट कर देना है, और अपना प्रवेश पत्र Download कर लेना है ।
प्रदेश स्तर मेरिट सूची ( Mp Board State level merit list 2023 )
Class 10th State level Merit List 2023 | Click Here |
Class 12th State level Merit List 2023 | Click Here |
जिला स्तर मेरिट सूची ( Mp Board District level merit list 2023 )
Class 10th District Level Merit List 2023 | Click Here |
Class 12th District Level Merit List 2023 | Click Here |
मेधावी विध्यार्थीओ के लिए योजनाएँ – ( Mp Board Scheme )
सरकार द्रारा अच्छे अंक से परीक्षा पास करने वाले विध्यार्थीओ को प्रोत्साहन के रूप मे काफी सारी सुविधाए दी जाती है , इनमे से कुछ योजनाए निम्न है –
1. लैपटाप के लिए 25,000 की राशि –
कक्षा 12 वी मे किसी भी संकाय से 75 प्रतिशत या फिर इससे अधिक अंक अर्जित करने पर सभी वर्गो के छात्रों को लैपटाप खरीदने के लिए 25 हजार रुपये की प्रोत्साहन राशि दी जाती है । जो की छात्रों के बैंक अकाउंट मे सीधे भेजी जाती है ।
2. छात्राओ को मिलेगी स्कूटी –
इस बार मध्यप्रदेश की मेरिट सूची मे आने वाली छात्राओ को सरकार की तरफ से एक – एक इलैक्ट्रिक स्कूटी प्रदान की जाएगी । इसकी घोषणा मुख्यमंत्री जी द्रारा की गई थी , परंतु इससे संबन्धित आधिकारिक जानकारी अभी जारी नही की गई है ।
इसके अलावा कुछ अन्य योजनाए है , जिनका लाभ विध्यार्थी पात्रता होने पर ले सकते है । इन योजनाओ की अधिक जानकारी के लिए हमारा ये Blog आप पढ सकते है –
Mp Govt. Scholarships for 12th passed Students
- गांव की बेटी योजना-(ganv ki beti yojna )
- प्रतिभा किरण योजना -( prarivha kiran yojna )
- मुख्यमंत्री मेधावी विद्यार्थी योजना ( MMVY )
- मुख्यमंत्री जन कल्याण योजना
- आवास सहायता योजना
- निः शक्तजन हेतु योजना
- अल्पसंख्यक छात्रवृत्ति (minorty Scholarships )
- लाडली लक्ष्मी योजना 2.0
- मुख्यमंत्री कोविड 19
रिज़ल्ट से असंतुष्ट विध्यार्थी करवा सकते है फिरसे मूल्यांकन
रिज़ल्ट जारी होने के पश्चात अगर कोई विध्यार्थी अपने परीक्षा परिणाम से असंतुष्ट है , और किसी भी विषय की उत्तर पुस्तिका को पुनः चेक करवाना चाहता है तो वह रिज़ल्ट जारी होने के 15 दिन तक इसके लिए आवेदन कर सकता है । आवेदन आप Mp Online के द्रारा कर सकते है , पुनः मूल्यांकन करवाने के लिए आपको 650 रूपाय का शुल्क देना होता है , इसके बाद आपकी उत्तरपुस्तिका का पुनः मूल्यांकन किया जाता है ।
फ़ेल विध्यार्थीओ को मिलेगा दूसरा अवसर
जो विध्यार्थी परीक्षा परिणाम मे फ़ेल हो जाते है , उन्हे Supplymentry परीक्षा और रुक जाना नही योजना के अंतर्गत एक और अवसर दिया जाता है , जिससे वो एक या फिर एक से अधिक विषयो की परीक्षा पुनः दे सकते है, और पुनः परीक्षा देने पर अगर वो पास हो जाते है तो उन्हे अगली कक्षा मे प्रवेश भी दे दिया जाता है । रुक जाना नही योजना के लिए आवेदन रिज़ल्ट जारी होने के कुछ समय के पश्चात शुरू किया जाता है । आप एमपी ऑनलाइन के माध्यम से रुक जाना नही योजना के लिए आवेदन कर सकते है ।
Mp Board Supplymentry Exam Fees
विवरण | शुल्क |
प्रति विषय परीक्षा शुल्क Class 10th (हायर सेकण्डरी / हाईस्कूल) नियमित / स्वाध्यायी | 350/- |
परीक्षा शुल्क Class 12th (हायर सेकण्डरी व्यावसायिक) दो विषय तक | 350/- |
चार विषय तक | 500/- |
चार से अधिक विषय तक | 600/- |
ऑनलाईन (KIOSK) संचालक को देय शुल्क (उक्त परीक्षा शुल्क के अतिरिक्त) | 25/- |
Mp board Supplymentry Exam Time Table 2023
Supplymentry परीक्षा 2023 के Timetable और अधिक जानकारी के लिए आप mp बोर्ड द्रारा जारी किए गए Official Notice को पढ़ सकते है ।
Mp Board Supplymentry Exam Official Notice & Timetable : Click Here
Mp Board रुक जाना नही योजना Timetable
इसके अलावा अगर आप और जानकारी चाहते है तो नीचे कमेंट जरूर करे
Radhika
This is a good
Vivek
136736478
Radhika
Nice box
Suhani
Hy