Super 100 Exam Maths Important Question
इस पोस्ट मे आपको super 100 exam के लिए गणित के महत्वपूर्ण objective questions हल के साथ मिलेगे ,super 100 exam मे गणित विषय समूह मे 40 प्रश्न व कॉमर्स समूह मे 30 प्रश्न पुछे जाते है, इस प्रश्नो का level super 100 exam के स्तर का है, तो आप इन प्रश्नो को पढ़के परीक्षा की तैयारी कर सकते है –
Super 100 Exam Maths Important Question with Solution
1. किसी संख्या का 59912 में भाग देने पर भागफल 189 तथा शेष 188 आता है. तो वह संख्या कितनी है ?
(अ) 220
(व) 316
(स) 286
(द) 356
उत्तर : 316
2. ताँबे तथा जस्ते की 4.5 ग्राम की मिश्रधातु में ताँबे की मात्रा 3.5 ग्राम है
18.9 ग्राम की मिश्रधातु में ताँबे की मात्रा कितनी होगी ?
(अ) 14.7 ग्राम
(ब ) 12.5 ग्राम
(स) 15.6 ग्राम
(द) 14 ग्राम
हल :
3. एक चुनाव में एक उम्मीदवार 45% मत प्राप्त करता है. परन्तु वह
सफल उम्मीदवार से 480 मतों से हार जाता है, तो कुल वैध मतों की
संख्या है ?
(a ) 5675
(b ) 6780
(c ) 5800
(d ) 4800
हल :
4. एक मेज 987 रुपये में बेचने पर सुनील को 6% की हानि होती है, तो मेज का क्रय मूल्य है ?
(अ) 1,000 रु.
(ब) 1050 रु.
(स) 1,100 रु.
(द) 1,150 रु.
हल : 1050 रु.
5. गुरप्रीत दो घड़ियाँ 1,955 रु. प्रति घड़ी की दर पर बेचता है, एक पर उसे 15% का लाभ तथा दूसरी पर 15% की हानि होती है। उसे कितने रुपये की लाभ या हानि होती है ?
(अ) हानि 80 रु. .
(ब) हानि 90 रु.
(स) लाभ 90 रु
(द) लाभ 115 रु.
हल :
6. कुछ संतरे 10 रुपये में 6 की दर से खरीदकर 9 रु. में 4 की दर से बेचे गए प्रतिशत लाभ या हानि कितनी हुई ?
(आ ) 35% लाभ
(ब) 40% हानि
(स ) 37 & ½
(द) 45 %
हल : 40 % हानि
7. एक डिनर सेट 648 रुपये में बेचने पर एक आदमी को लागत मूल्य का 1/9 का नुकसान होता है। यदि वह 810 रुपये में बेचा जाता है, तो उसे कितने प्रतिशत की लाभ या हानि होती हैं ?
(अ) 9% हानि
(ब)11% हानि
(स) 11 & 1/9 % लाभ
(द) 12 & 2/9% लाभ
हल :
8. एक व्यक्ति अपने धन के 1/3 भाग को 7% वार्षिक साधारण ब्याज की दर से एक बैंक में जमा करता है। तीन वर्ष बाद उसे ब्याज सहित 968 रु. वापस मिलते हैं, तो उसका पूरा धन कितने रुपये था ?
(अ) 1,800रु.
(ब) 1,600 रु.
(स) 2,400 रु.
(द) इनमें से कोई नहीं
हल :
9. एक मशीन को 5,060 रुपये में बेचने पर 10% का लाभ होता है। यदि उसे 4,370 रुपये में बेचा जाता तो कितने प्रतिशत की लाभ अथवा हानि होती ?
(आ ) 3 & ½ % लाभ
(ब) 5% हानि
(स) 6% हानि
(द) 7 & ½ % हानि
हल :
10. यदि 1,200 रु. का साधारण ब्याज 1,000 रूपये का साधारण ब्याज से तीन वर्ष मे 50 रुपए अधिक है तो वार्षिक साधारण ब्याज की दर है
(आ ) 4 %
(ब) 10 & 3 %
(स ) 8 & 1/3 %
(द ) 7 & ½ %
हल :
11. किसी धन का 2 वर्षो का चक्रवृद्धि ब्याज 40.80 रुपये तथा साधारण ब्याज 40 रुपये है, तो प्रतिशत वार्षिक ब्याज की दर है ?
(अ) 2.5%
(व) 4%
(स) 5 %
(द) 6 & ¼ %
हल :
12.साधारण ब्याज की वार्षिक दर से किसी धन का 3 वर्ष का मिश्रधन 850 रु. तथा 4 वर्ष का मिश्रधन 925 रुपये है, तो वह धन है-
(आ ) 525 रु
(ब) 550 रु.
(स) 600 रु.
(द) 625 रु.
हल :
13. किसी गोलाकार लोहे की चादर से जिसकी त्रिज्या 4 सेमी. है, 3 सेमी. त्रिज्या की एक गोल चादर काटकर निकाल ली जाती है, तो बची हुई चादर का क्षेत्रफल कितना होगा
(आ ) 968 cm.
(ब ) 484 cm.
(स ) 242 cm.
(द ) 363 cm.
हल :
14. यदि किसी वर्ग का परिमाप किसी व्रत की परिधि के बराबर है , यदि व्रत का क्षेत्रफल 616 वर्ग सेमी हो तो वर्ग का क्षेत्रफल होगा
(अ) 968 सेमी.
(ब) 484 सेमी.
(स) 242 सेमी.
(द) 363 सेमी.
हल :
15. 20 मीटर लम्बे तथा 12 मीटर चौड़े एक कमरे के फर्श पर पूरी तरह बिछाने के लिए 75 सेमी. चौड़ी कितनी मीटर कालीन की जरूरत होगी ?
(अ) 300 मीटर
(ब) 375 मीटर
(स) 320 मीटर
(द) 450 मीटर
हल :
16. किसी धन के सम्पूर्ण पृष्ठ का क्षेत्रफल 1734 सेमी. है, तो इसका आयतन होगा ?
(अ) 2197 सेमी.
(ब) 4913 सेमी.
(स) 2744 सेमी.
(द) 4096 सेमी.
हल :
17. एक गोलाकार कुएँ से जिसका व्यास 2 मीटर है, 14 मीटर गहरी मिट्टी खोदी गई तो उस खुदी हुई मिट्टी का आयतन होगा ?
(आ ) 64 घनमीटर
(ब ) 36 घनमीटर
(स ) 40 घनमीटर
(द ) 44 घनमीटर
हल :
18. किसी संख्या को 18 से भाग देने पर भागफल 5 तथा शेष भी 5 आता है। उसी संख्या को यदि 16 से भाग दिया जाये, तो शेष कितना बचेगा ?
(अ) 5
(ब) 10
(स) 15
(द) 0
हल :
19. भाग के एक प्रश्न में भाजक भागफल का 4 गुना तथा शेष का 5 गुना है। । यदि शेष 16 हो, तो भाज्य कितना होगा ?
(अ) 1716
(ब) 1616
(स) 1516
(द) 1816
हल :
20. यदि किसी संख्या का 3/5 उस संख्या के 50 % से 45 अधिक है , तो वह संख्या क्या है
(अ) 550
(ब) 665
(स) 525
(द) 450
हल :
21. 10 वस्तुओं का क्रय मूल्य वस्तुओं के विक्रय मूल्य के बराबर है, तो प्रतिशत लाभ है?
(अ) 25%
(ब) 33 & 1/3 %
(स) 40%
(द) 20%
हल :
22. 50 किमी. की दूरी तय करने पर मैंने पाया कि यात्रा का 3/5 भाग शेष है। यात्रा की कुल दूरी कितनी है ?
(अ) 250/3 किमी.
(ब) 125 किमी.
(स) 95 किमी.
(द) 125/3 किमी.
हल :
23. 150 मीटर लम्बी एक रेलगाड़ी 90 किमी. प्रति घण्टे की चाल से चल रही है। रेलवे सिगनल के एक खम्भे को पार करने में वह कितना समय लेगी ?
(अ) 16 सेकण्ड
(ब) 6 सेकण्ड
(स) 8 सेकण्ड
(द) 12 सेकण्ड
हल :
24. एक आदमी किसी काम को 12 दिन में तथा दूसरा आदमी को 15 दिन में पूरा करता है। दोनों मिलकर उस काम को कितने दिनों में पूरा करेंगे ?
(अ) 9 दिन
(ब) 8 &1/3 दिन
(स) 6 & 2/3 दिन
(द) 7 & ¾ दिन
हल :
25. यदि किसी संख्या के दो-तिहाई का तीन-चौथाई उस संख्या के एक- चौथाई से 15 अधिक है, तो वह संख्या होगी ?
(अ) 60
(ब) 90
(स) 45
(द ) 40
हल :
यह भी देखें – Super 100 Exam Physics Important Question
Excellence Model School Waiting List Class 9th 2023
[…] […]