Super 100 Exam 2018 Paper Solution
इस आर्टिक्ल मे हम Mp Super 100 Exam 2018 का गणित व जीव विज्ञान समूह के पेपर का solution देने वाले है । super 100 exam की तैयारी करने के लिए आपको पुराने पेपरो को जरूर पढ़ना चाहिए , क्योकि पुराने पेपर को पढ़ने से आपको परीक्षा मे प्रश्नो के स्तर का पता चलता है, इसके साथ ही आप इस पेपर को टेस्ट पेपर की तरह भी हल कर सकते है
Super 100 Exam Physics 2018 Paper Solution
1. नीचे दिये गए वेग – समय ग्राफ से बिन्दु A तथा B के बीच वस्तु का त्वरण है –
- 20 मीटर / सेकंड 2
- 4 मीटर / सेकंड 2
- 5 मीटर / सेकंड 2
- 0
उत्तर : 5 मीटर / सेकंड 2
2. लंबी कूँद मे, एक एथलीट कब अधिकतम बल का अनुभव करता है ?
- कूंद के प्रारम्भ मे
- अधिकतम उचाई पर
- कूंद के अंत मे
- हमेशा समान बल
उत्तर : अधिकतम उचाई पर
3. एक 10 किलोग्राम द्रव्यमान वाली वस्तु पर 2 सेकंड के लिए नियत बल लगाया जाता है, यदि वस्तु के वेग को 5 मी / से. से बढ़ाकर 11 मीटर /सेकंड कर देता है , तो लगाया गया बल है
- 10 न्यूटन
- 20 न्यूटन
- 30 न्यूटन
- 40 न्यूटन
उत्तर : 30 न्यूटन
4. यदि प्रथवि की त्रिज्या घट जाती है , जबकि द्रव्यमान नियत रहता है , तो प्रथ्वी सतह पर गुरुत्वीय त्वरण
- अपरिवर्तित रहेगा
- घटेगा
- शून्य हो जाएगा
- बढ़ेगा
उत्तर : बढ़ेगा
5. माना चंद्रमा की त्रिज्या, प्रथ्वी की त्रिज्या की 1/4 है तथा इसका द्रव्यमान प्रथ्वी के द्रव्यमान का 1/80th है । यदि प्रथ्वी पर गुरुत्वीय त्वरण “g ” है, तो चंद्रमा पर इसका मान होगा –
- g/4
- g/5
- g/6
- g/8
उत्तर : g/5
6. समान संवेग वाली दो वस्तुओ के द्रव्यमान क्रमशः M और 2M है । इनकी गतिज उर्जाओ K1 व K2 का क्रमशः अनुपात होगा
- 1:2
- 4:1
- 1:4
- 2:1
उत्तर : 1:2
7. अनुदैधर्य तरंगे गमन कर सकती है –
- केवल ठोसों मे
- केवल द्रवों मे
- केवल गैसों मे
- ठोस , द्रव व गैस तीनों मे
उत्तर : केवल ठोसों मे
8. एक अवतल लेंस की फोकस दूरी 20 सेमी. है, वस्तु को लेंस से कितनी दूरी पर रखे की उसका प्रतिबिंब लेंस से 10 सेमी. दूरी पर बने ?
- 10 सेमी.
- 20 सेमी.
- 30 सेमी.
- 40 सेमी.
उत्तर : 20 सेमी.
9. रीडिंग लेंस के लिए प्रयुक्त करते है –
- कम फोकस दूरी का अवतल लेंस
- कम फोकस दूरी का उत्तल लेंस
- अधिक फोकस दूरी का अवतल लेंस
- अधिक फोकस दूरी का उत्तल लेंस
उत्तर : कम फोकस दूरी का उत्तल लेंस
10. प्रिज्म द्ररा श्वेत प्रकाश के विक्षेपण मे कोन सा रंग का विचलन सर्वाधिक होता है
- लाल
- हरा
- पीला
- बैंगनी
उत्तर : बैगनी
11. संलग्न चित्र मे बिन्दु A और B के बीच तुल्य प्रतिरोध का मान है
- 52 ओहम
- 12 ओहम
- 24 ओहम
- 20 ओहम
उत्तर : 12 ओहम
12. एक बल्ब पर 200V – 100W लिखा है इसका प्रतिरोध होगा –
- 2 ओहम
- 400 ओहम
- 20000 ओहम
- 0.5 ओहम
उत्तर : 400 ओह्म
13. धारावाही चालक के चारो और उत्पन्न चुम्बकीय क्षेत्र की दिशा किस नियम से ज्ञात करते है
- फ्लेमिंग के बाएँ हाथ के नियम से
- फ्लेमिंग के दायेँ हाथ के नियम से
- दक्षिण हस्त अंगुष्ठ नियम से
- वाम हस्त अंगुष्ठ नियम से
उत्तर : दक्षिण हस्त अंगुष्ठ नियम से
14. विद्धुत मोटर का सिद्धान्त आधारित है
- दाहिने हाथ का अंगूठे के नियम पर
- दक्षिणावर्त पेंच के नियम पर
- फ्लेमिंग के बाएँ हाथ के नियम पर
- फ्लेमिंग के दायें हाथ के नियम पर
उत्तर : फ्लेमिंग के बाएं हाथ के नियम पर
15. सौर ऊर्जा को विद्धुत ऊर्जा मे परिवर्तित करने के लिए निम्न मे से किसका उपयोग किया जाता है
- सौर जल ऊष्मक
- सौर भट्टी
- सोलर कूकर
- सोलर सेल
उत्तर : सोलर सेल
Super 100 Exam Chemistry 2018 Paper Solution
16. एक तत्व के समान होते है –
- रसायनिक गुण
- भौतिक गुण
- न्यूट्रनों की संख्या
- द्रवमान संख्या
उत्तर : भौतिक गुण
17. इलेक्ट्रॉन के आविष्कारक है –
- चैडविक
- इ. गोल्डस्टीन
- जे. जे. थामसन
- रदरफोर्ड
उत्तर : जे. जे. थॉमसन
18. आवर्त सारणी मे हीलियम ( He ) को रखा गया है –
- शून्य समूह
- प्रथम समूह
- दूसरे समूह
- तीसरे समूह
उत्तर : शून्य समूह
19. निम्न मे से किसका आकार सबसे बड़ा है ?
- Al
- Al +
- Al 2+
- Al 3+
उत्तर : Al
20. वह बंध जो इलेक्ट्रॉन के साक्षे से बंता है –
- रासायनिक बंध
- सहसंयोजक बंध
- आयनिक बंध
- उपसहसन्योजक बंध
उत्तर : सहसंयोजक बंध
21. CF आयन में कितने इलेक्ट्रान उपस्थित होंगे?
(A) 17
(B) 18
(C) 19
(D) 35
उत्तर : 17
22. कोलतार का उपयोग सामान्यता होता है ?
(A) ईंधन के रूप में
(B) सड़क बनाने में
(C) मशीनों में स्नेहक के रूप मेँ
(D) इलेक्ट्रोड के रूप में
उत्तर : मशीनों में स्नेहक के रूप मेँ
23. पेट्रोलियम को कहा जाता है-
(A) सफेद सोना
(B) काला सोना
(C) काला जादू
(D) सफेद जादू
उत्तर : काला सोना
24. शुद्ध जल pH होता है-
(A) 5.7
(B) 7
(C) 0
(D) 9
उत्तर : 7
25. साम्यावस्था पर N2 + 3H2 = 2NH3 + 22 k cal में अमोनिया का निमार्ण बढ़ जाता है-
(A) दाव बढ़ाने पर
(B) ताप बढ़ाने पर
(C) ताप घटाने पर
(D) उपरोक्त में से कोई नहीं
उत्तर : ताप घटाने पर
26. प्लास्टर ऑफ पेरिस का रासायनिक सूत्र
(A) CaSO4
(B) CaSO4 . 1/2 H2O
(C) BaSO4
(D) CuSO4
उत्तर : CaSO4 . 1/2 H2O
27. सामान्य ताप पर कौनसा धातु द्रव है-
(A) लैड
(B) कापर
(C) मर्करी
(D) आयरन
उत्तर : मर्करी
28. किसी अयस्क को वायु की अनुपस्थिति में उच्च ताप पर गर्म करना कहलाता है-
(A) निस्तापन
(B) आक्सीकरण
(C) भर्जन
(D) अपचयन
उत्तर : भर्जन
29. प्राकृतिक रूप से प्राप्त बहुलक जोड़ी है-
(A) स्टार्च व नायलान
(B) स्टार्च व सेल्यूलोज
(C) प्रोटीन व नायलान
(D) प्रोटीन व PVC
उत्तर : स्टार्च व सेल्यूलोज
30. HCOOH का IUPAC नाम है-
(A) एथेनोइक अम्ल
(B) मेथेनोइक अम्ल
(C) एथेनॉल
(D) मेथेनॉल
उत्तर : मेथेनोइक अम्ल
Super 100 Exam Maths 2018 Paper Solution
31. सम अभाज्य संख्याओं का समुच्चय होता है –
(A) रिक्त समुच्चय
(B) परिमित समुच्चय
(C) अपरिमित समुच्चय
(D) इनमें से कोई नहीं
उत्तर : इनमे से कोई नही
32. निम्नलिखित में से कौन सी परिमेय संख्या है –
(A) √5
(B) √7
(C) 22/7
(D) pie
उत्तर : 22/7
33. यदि f(x)= √x+√ax हो, तो f (a-x) बराबर है –
(A) f(x)
(B) – f(x)
(C) √f(x)
(D) 0
उत्तर : – f (x)
34. यदि x + 2, ax2 – bx + c तथा bx2 -ax+c का महत्तम समापवर्तक है, तब निम्न में से कौन सा सत्य है
(A) a = 2b
(B) 2a = b
(C) a= b
(D) a2=b
उत्तर : 2a = b
35. यदि log x = m + n तथा logy = m – n, तब log ( 10x / y2 ) का मान होगा –
(A) 1 + m + 3n
(B) 1- m + 3n
(C) 1-m – 3n
(D) 1 + 3m – n
उत्तर : 1 + 3m – n
36. चंदू ने एक घड़ी अंकित मूल्य पर 10% बट्टा प्राप्त करने के बाद खरीदी और उसे अंकित मूल्य पर बेच दिया। चंदू को कितने प्रतिशत लाभ हुआ – –
(A) 10%
(B) 11%
(C) 11-1/9 %
(D) 9 – 1/11 %
उत्तर : 11-1/9 %
37. यदि किसी त्रिभुज ABC की तीन माध्यिकाएँ क्रमशः AD, BE एवं CF हैं तथा BE = CF, तब निम्न में से कौन सा सत्य होगा
(A) AB = BC = CA
(B) AB = BC
(C)_AB = AC
(D) AC = BC
उत्तर : AB = BC = CA
38. किसी समान्तर चतुर्भुज का एक कोण, सबसे छोटे कोण के दुगने से 24° कम है, तो समान्तर चतुर्भुज का सबसे बड़ा कोण होगा?
(A) 68°
(B) 102°
(C) 112°
(D) 117°
उत्तर : 117°
39. रैखिक समीकरण 2x y = 4 का ग्राफ अक्ष को किस बिन्दु पर प्रतिच्छेद करता है।
(A) (2,0) पर
(B) (-2, 0) पर
(C) (0,4) पर
(D) (0.4) पर
उत्तर : (0,4) पर
40. यदि बहुपद ax 2 + bx + c के शून्यकों का योग और शून्यकों का गुणनफल बराबर है तो b + cका मान होगा
(A) 1
(B) 1/2
(C) 0
(D) 2
उत्तर : 0
41. कोई धन में A,B,C,D में 5:2:4:3 के अनुपात में बाँटा गया। यदि C को D से 1000 रुपए अधिक मिला तो B को प्राप्त धन है –
(A) 500 रूपये
(B) 1500 रूपये
(C) 2000 रूपये
(D) 3000 रूपये
उत्तर : 2000 रूपये
42. यदि समीकरण 2x2 – 5x + b = 0 के मूलों का अनुपात 2:3 है, तब b का मान है-
(A) 4
(B) 3
(C) 5
(D) 6
उत्तर : 4
43. कोई धन 3 वर्ष में चक्रवृद्धि ब्याज की दर से दुगुना हो जाता है, तो वह धन कितने वर्ष में 16 गुना हो जाएगा
(A) 4 वर्ष
(B) 8 वर्ष
(c) 16 वर्ष
(D) 12 वर्ष
उत्तर : 12 वर्ष
44. आकृति में DE || BC तथा BD = 2AD है। यदि BC = 9 सेमी. हो, तो DE बराबर है
(A) 4 सेमी
(B) 6 सेमी
(C) 3 सेमी
(D) 4.5 सेमी
उत्तर : 3 सेमी
45. दिये चित्र में AB वृत्त की एक जीवा है तथा AOC वृत्त का व्यास है, कोण ACB = 55° । यदि AT, वृत्त की स्पर्श रेखा है, जो बिन्दु A पर वृत्त को स्पर्श करती है, तो कोण BAT का मान होगा
(A) 90°
(B) 55°
(C) 35°
(D) 45°
उत्तर : 35°
46. tan 5°tan 25°tan°45 tan65°tan85° का मान होगा
(A) 0
(B) 1
(C) 1 √3
(D) √3
उत्तर : 0
47. मीनार के आधार से और एक सरल रेखा में 4 मीटर और 9 मीटर की दूरी पर स्थित दो बिन्दुओं से मीनार के शिखर के उन्नयन कोण क्रमश: 50° और 40° हैं। मीनार की ऊँचाई होगी
(A) 6 मीटर
(B) 6.5 मीटर
(C) 4 मीटर
(D) 9 मीटर
उत्तर : 6.5 मीटर
48. यदि किसी घन की सभी कोरों की लम्बाइयों का योग 36 सेमी हो, तो घन का आयतन होगा
(A) 9 घन सेमी
(B) 27 घन सेमी
(C) 216 घन सेमी
(D) 729 घन सेमी
उत्तर : 216 घन सेमी
49. प्रथम 10 अभाज्य संख्याओं की माध्यिका होगी –
(A) 9
(B) 12
(C) 13
(D) 15
उत्तर : 13
50. जून माह में 5 रविवार होने की प्रायिकता होगी
(A) 1
(B) 1/2
(C) 1/7
(D) 2/7
उत्तर : 1/7
Super 100 Exam Biology 2018 Paper Solution
51. गागी उपकरण अनुपस्थित होता है-
(A) यकृत कोशिका में
(B) उच्च पौधों में
(C) नीली हरी शैवाल में
(D) यीस्ट में
उत्तर : नीली हरी शैवाल में
52. वह संरचना जो अस्थि का अस्थि से जोड़ती है –
(A) टेण्डन (कंडरा))
(B) पेशियों
(C) लिगामेण्ट (स्नायु)
(D) तंत्रिका
उत्तर : लिगामेण्ट (स्नायु)
53. मगरमच्छ के हृदय में कितने कक्ष होते
(A) एक
(B) दो
(C) तीन
(D) चार
उत्तर : चार
54. निम्न में से कौन सत्य मछली है –
(A) सिल्वर फिश
(B) फ्लाई फिश
(C) के फिश
(D) व्हेल
उत्तर : व्हेल
55. नर मच्छर मलेरिया परजीवी का वाहक नहीं होता क्योंकि
(A) यह बहुत छोटा होता है।
(B) इसमें रूपान्तरित मुखांग का अभाव होता है।
(C) मलेरिया परजीवी का प्रजनन
(D) इनमें से कोई नहीं
उत्तर : इसमें रूपान्तरित मुखांग का अभाव होता है।
56. नीली क्रांति का संबंध किससे है?
(A) कृषि
(B) दलहन
(C) मछली उत्पादन
(D) दुग्ध उत्पादन
उत्तर : दलहन
57. साहीवाल एवं खिल्लारी किस जीव की नसलें हैं-
(A) गाय
(B) भैंस
(C) मुर्गी
(D) भेड़
उत्तर : गाय
58. वातावरणीय प्रदूषण के अध्ययन के लिए लाइकेन महत्त्वपूर्ण है क्योंकि –
(A) अत्यधिक प्रदूषित वातावरण में वृद्धि करते हैं।
(B) प्रदूषित वातावरण में आसानी से गुणन करते हैं।
(C) SO2 जैसे प्रदूषकों के प्रति बहुत संवेदनशील होते हैं।
(D) वातावरण को शुद्ध करते हैं।
उत्तर : प्रदूषित वातावरण में आसानी से गुणन करते हैं।
59. स्वपोषी प्रकार के पोषण में आवश्यकता होती है –
(A) कार्बन डाई आक्साइड एवं जल
(B) क्लोरोफिल
(C) सूर्य प्रकाश
(D) उपर्युक्त सभी
उत्तर : उपर्युक्त सभी
60. लाल रुधिर कणिकाओं (आर.बी.सी.) का असामान्य तौर पर बढ़ना कहलाता है-
(A) निमोनिया
(B) पॉली साइथीमिया
(C) ल्यूकोपेनिया
(D) एनीमिया
उत्तर : एनीमिया
61. एक प्रतिवर्ती चाप में नहीं होता –
(A) रिसेप्टर (ग्राही)
(B) संवेदी पथ
(C) चालक पथ
(D) मस्तिष्क
उत्तर : संवेदी पथ
62. वह संरचना जिसको वृक्क की संरचनात्मक एवं क्रियात्मक ईकाई कहा जाता है, जहाँ निष्यंदन की क्रिया भी होती है –
(A) नेफ्रॉन
(B) कूपिका
(C) यूरेटर
(D) पेल्विस
उत्तर : नेफ्रॉन
63. आक्सेनोमीटर प्रयुक्त होता है।
(A) प्रकाश संश्लेषी क्रिया हेतु
(B) ऑक्सिन की मात्रा ज्ञात करने हेतु,
(C) वृद्धि की क्रिया हेतु
(D) श्वसन क्रिया हेतु
उत्तर : ऑक्सिन की मात्रा ज्ञात करने हेतु
64. उदरीय वृषण पाये जाते हैं-
(A) हाथी
(B) बकरे
(C) कंगारू
(D) खरगोश
उत्तर : कंगारू
65. मनुष्यों में मादा संतति होगी यदि जाइगोट में 23वीं जोड़ा गुणसूत्र होगा –
(A) YY
(B) XY
(C) XX
(D) XYY
उत्तर : XX
66. यदि एक विषम युग्मजी लम्बे पौधे का संकरण सम युग्मजी बौने पौधे से कराया जाए तो बौनी संतति का अनुपात होगा
(A) 50%
(B) 75%
(C) 100%
(D) 25%
उत्तर : 50%
67. कार्बनिक भिन्नता का परम स्त्रोत है-
(A) प्राकृतिक चयन
(B) लैंगिक जनन
(C) हार्मोन क्रिया
(D) उत्परिवर्तन
उत्तर : लैंगिक जनन
68. वह अंग जिनकी उत्पत्ति एवं संरचना समान होती हैं, कहलाते हैं-
(A) समवृत्ति अंग
(B) अवशेषी अंग
(C) उपार्जित अंग
(D) समजात अंग
उत्तर : समजात अंग
69. यदि तालाब के जल में उर्वरक मिला दिये जाये तो –
(A) पौधे मर जाएँगे
(B) सभी जीव समुदाय वृद्धि करेगा
(C) मछलियों की संख्या कम होगी
(D) उपरोक्त में से कोई नहीं
उत्तर : सभी जीव समुदाय वृद्धि करेगा
70. सबसे अधिक स्थायी पारिस्थितिक तंत्र कौन सा है?
(A) रेगिस्तान
(B) पर्वत
(C) समुद्र
(D) जंगल (वन)
उत्तर : जंगल (वन)
अन्य वर्षो के पेपर का हल
super 100 exam 2019 paper solution | Click Here |
super 100 exam 2022 paper solution | Click Here |
Download Super 100 Previous Papers
Super 100 Exam 2023 के Latest Updates के लिए हमारे Whatsapp Group को Join करे
Super 100 Exam Physics Important Question
[…] Super 100 Exam 2018 Paper Solution 23 Jun 2023 […]
Mp Super 100 Exam 2023 Syllabus in Hindi । Previous Papers
[…] Super 100 Exam 2018 Paper Solution 23 Jun 2023 […]
Super 100 Exam 2022 Paper Solution
[…] Click Here […]