NTSE 2023 की पूरी जानकारी । Apply Online, Exam Date, Syllabus, Admit Card
National Council for Educational Research and Training (NCERT) द्रारा प्रतिवर्ष कक्षा 10 वी के विद्यार्थी के लिए NTSE ( National Talent Search Examination /राष्ट्रीय प्रतिभा खोज परीक्षा 2023 ) की परीक्षा आयोजित की जाती है , यह परीक्षा 2 स्टेज मे होती है और इस परीक्षा को पास करने वाले विद्यार्थीओ को प्रतिमाह Scholarship दी जाती है, यह Scholarship कक्षा 11 वी से लेकर Ph. D करने तक दी जाती है , तो आज के इस आर्टिकल मे हम आपको Ntse 2023 की Online Apply Date, Egibility, Exam Details, Ntse Benefits और भी बहुत सारी जानकारी देने वाले है । तो इस ब्लॉग को पूरा जरूर पढिए –
NTSE Scholarship क्या है ?
Ntse Scholarship कक्षा 10 वी के विद्यार्थीओ को NCERT द्रारा दी जाने वाली छात्रव्रति है, इस Scholarship को प्राप्त करने के लिए विद्यार्थीओ को परीक्षा देनी होती है यह परीक्षा 2 स्टेज मे होती है। पहली स्टेज मे प्रदेश/ राज्य स्तर पर विद्यार्थीओ का चयन किया जाता है । राज्य स्तर पर चयनित विद्यार्थीओ को Stage 2 मे राष्ट्रीय स्तर पर परीक्षा देनी होती है । इन दोनों Stage मे चयनित विद्यार्थीओ को Scholarship दी जाती है।
NTSE Scholarship Cancelled in 2023 ?
राष्ट्रीय प्रतिभा खोज परीक्षा वर्ष 2023 को Cancel नहीं किया गया है, इसके Official आदेश को आने मे देरी होने के कारण Students को इस परीक्षा के Cancel होने का Doubt है। इसलिए NCERT ने एक नोटिस जारी करके इस परीक्षा के होने की सूचना दी है।
NTSE Egibility Criteria 2023
Ntse Scholarship 2023 के लिए वही विद्यार्थी आवेदन कर सकते है जिनके पास निम्न पात्रता होगी ।
- Ntse Scholarship के लिए वही विद्यार्थी आवेदन कर सकते है जो भारत के निवासी हो और जिन्होंने कक्षा 10 वी की परीक्षा किसी भी राज्य अथवा केंद्र शासित प्रदेश के मान्यता प्राप्त बोर्ड से पास की हो
- वह विधायर्थी भी Ntse Scholarship के लिए पात्र है जिन्होंने कक्षा 10 वी की परीक्षा किसी ओपन बोर्ड ( Distance Learning ) से पास की हो और उनकी उम्र 18 वर्ष से कम हो ।
- जो विधार्थी स्टेज – 1 को पास कर लेते है , वही विद्यार्थी Stage – 2 के लिए पात्र होंगे ।
NTSE Scholarship 2023 Highlights
परीक्षा का नाम | राष्ट्रीय प्रतिभा खोज चयन परीक्षा ( NTSE ) |
आयोजन कर्ता | NCERT |
परीक्षा का उद्देश्य | कक्षा 10 वी के विद्यार्थीओ को छात्रव्रति प्रदान करना |
परीक्षा के स्तर | 1. Stage – 1
2. Stage – 2 |
परीक्षा का माध्यम | ऑफलाइन |
परीक्षा का शुल्क | परीक्षा का शुल्क राज्यों पर निर्भर करता है । |
परीक्षा का समय | 120 मिनट |
Official Website | https://ncert.nic.in/national-talent-examination.php |
NTSE Notification 2023
NCERT द्रारा NTSE 2023 की सूचना December माह मे जारी की जाएगी, इससे संबंधित जरूरी Updates के लिए आप हमारे Whatsapp और Telegram Group को Join कर सकते है ।
NTSE Scholarship Important Dates
NTSE 2023 से संबंधित महत्वपूर्ण Dates की जानकारी आपके पास होनी चाहिए । यहा आपको सारी important Dates की जानकारी दी गई है ।
Stage – 1 | Stage – 2 | |
Application Form | Coming Soon | Registration करने की जरूरत नहीं होती है । |
Admit Card | Coming Soon | मई के तीसरे – चौथे सप्ताह मे |
Exam Date | Coming Soon | जून 2024 |
NTSE Result | Coming Soon | अक्टूबर 2024 |
NTSE Exam Pattern 2023
ntse की परीक्षा 2 Stage मे होती है, पर दोनों stage की परीक्षा मे पेपर का पैटर्न समान रहता है। प्रत्येक Stage मे 2 पेपर होते है । प्रत्येक पेपर 100 अंक का होता है। प्रत्येक पेपर के लिए 120 मिनट का समय दिया जाता है , और पेपर मे किसी भी प्रकार की Negative Marking नहीं होती है ।
Paper Name | Paper Name | Number of Question | Total Marks | Exam Duration |
Paper 1 | Mental Ability Test (MAT) | 100 | 100 | 120 minute |
Paper 2 | Scholastic Aptitude Test (SAT) | 100 | 100 | 120 Minute |
NTSE Scholarship Application Form 2023 कैसे भरें
Ntse Scholarship Form भरने के आपको नीचे बताए गए Steps को Follow करना है, फॉर्म भरने से पहले हम आपको सुझाव देगे की आप Egibility, और Exam Pattern को जरूर समझ ले , उसके बाद ही फॉर्म भरें ।
How to Fill NTSE Scholarship Form 2023 :
- सबसे पहले आपको अपने राज्य के शिक्षा विभाग की वेबसाईट से Offline / Online फॉर्म को Download कर लेना है ।
- फॉर्म मे आपको अपना नाम , माता – पिता का नाम , जन्मतिथि, पता , परिवार की आय, जाति आदि की जानकारी भरनी है ।
- फॉर्म मे निर्धारित स्थान पर आपको अपनी पासपोर्ट साइज़ फोटो लगाना है और signature करना है ।
- Application Form को अपने स्कूल के Principal / Head से Verify करवाना है
- आपको अपने राज्य / केंद्र शासित प्रदेश के द्रारा निर्धारित शुल्क को जमा करना है ।
- अपने फॉर्म को अनलाइन अथवा ऑफलाइन निर्धारित विभाग को भेजना है ।
Stage – 2 के लिए आपको फिरसे आवेदन करने की जरूरत नहीं होती है।
NTSE Scholarship Application Fees 2023
इस परीक्षा के लिए आवेदन करने के लिए आपको आपके राज्य/ केंद्र शासित प्रदेश के अनुसार Stage – 1 के लिए शुल्क जमा करना होता है। यह शुल्क अलग – अलग राज्य / केंद्र शासित प्रदेश के लिए अलग – अलग होता है । Stage – 2 के लिए आपको ना तो आवेदन करना होता है और ना ही कोई शुल्क जमा करना होता है ।
NTSE Scholarship Previous Year Cutoff Marks
परीक्षा को पास करने के लिए आपको कटऑफ मार्क्स से ज्यादा अंक लाने होते है , प्रत्येक वर्ष का कटऑफ अलग – अलग होता है , यहाँ पर हम पिछले वर्ष का कटऑफ शेयर कर रहे है।
Category | Qualifying Marks |
सामान्य (अनारक्षित) | 40 % से ज्यादा प्रत्येक पेपर मे |
SC/ST/other | 35 % से ज्यादा प्रत्येक पेपर मे |
NTSE Scholarship Benefits
इस परीक्षा के सभी Stages को पास करने वाले विद्यार्थी की NCERT द्रारा एक अंतिम मेरिट लिस्ट बनाई जाती है इस मेरिट लिस्ट के अनुसार योग्य 2000 विद्यार्थीओ को प्रतिमाह स्कालर्शिप की राशि दी जाती है , यह राशि शिक्षा स्तर के बढ़ने पर बढ़ती रहती है ।
Stage | Rate of Scholarship |
Higher Secondary level- Class 11th – 12th | 1,250 प्रतिमाह |
Undergraduates and Postgraduates | 2,000 प्रतिमाह |
Ph.D students (for 4 years) | UGC के अनुसार |
FAQ : अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न
इसके अलावा अन्य किसी जानकारी के लिए नीचे कमेन्ट जरूर कीजिए