Central Sector Scholarship 2023-24 की पूरी जानकारी
हैलो दोस्तों,
आज के इस आर्टिकल मे हम आपको केंद्र सरकार द्रारा कॉलेज और यूनिवर्सिटी मे पढ़ रहे विद्यार्थीओ के लिए चलाई जा रही Central Sector Scholarship 2023-24 की पूरी जानकारी देने वाले है, इस Scholarship Scheme मे 10 हजार रुपए से लेकर 20 हजार रुपए की राशि प्रतिवर्ष विद्यार्थीओ को दी जाती है और यह राशि प्रथम वर्ष से लेकर graduation के अंतिम वर्ष तक दी जाती है ।
Central Sector Scholarship 2023-24
केंद्र सरकार द्रारा कॉलेज मे पढ़ने वाले विद्यार्थीओ को यह scholarship प्रदान की जाती है , इसके अंतर्गत विद्यार्थी को प्रथम वर्ष से लेकर डिग्री के पूरे होने तक प्रतिवर्ष स्कालर्शिप की राशि उसके बैंक अकाउंट मे भेजी जाती है , यह राशि 10 हजार रुपए से लेकर 20 हजार रुपए प्रतिवर्ष तक होती है ।
Central Sector Scholarship 2023-24 Highlights
स्कालर्शिप का नाम | सेंट्रल सेक्टर स्कालर्शिप |
स्कालर्शिप का उद्देशय | विद्यार्थीओ के दैनिक खर्चों मे सहायता करना |
आवेदन की प्रारंभ तिथि | सितंबर 2023 |
आवेदन की अंतिम तिथि | 31 दिसम्बर 2023 |
Official Website | https://scholarships.gov.in/ |
स्कालर्शिप की राशि | 12 हजार से 20 हजार तक |
Central Sector Scholarship 2023-24 Eligibility
- विद्यार्थी का किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से कक्षा 12 की परीक्षा कम से कम 80 प्रतिशत से अधिक अंकों से पास की होनी चाहिए
- विद्यार्थी के परिवार की वार्षिक आय 4.5 लाख रुपए से कम होनी चाहिए
- विद्यार्थी को किसी भी कॉलेज अथवा यूनिवर्सिटी मे UG अथवा PG कोर्स का विद्यार्थी होना चाहिए ।
- विद्यार्थी इस योजना के अलावा किसी अन्य योजना का लाभ ना ले रहा हो
- डिप्लोमा कर रहे विद्यार्थी इसके लिए पात्र नहीं होंगे
Central Sector Scholarship Online Application
इस Scholarship का लाभ लेने के लिए आपको राष्ट्रीय Scholarship पोर्टल पर अपना Registration करना होता है । इन स्टेप्स को फॉलो करके आप अपना Registration कर सकते है
Step 1 : Visit Official Website – https://scholarships.gov.in/
Step 2 : Click On New Registration
Step 3 : अपनी सारी जानकारी भरके Registration करे
Step 4 : इसके पश्चात Bonafide Student Certificate को download करके अपने कॉलेज मे Verify करने के लिए जमा करे
Step 5 : Verify हो जाने के पश्चात Bonafide Student Certificate को Online NSP ( national Scholarship Portal ) पर Upload करना होता है ।
Step 6 : इसे अपलोड करने के बाद आपको एक नया document प्राप्त होगा जिसे आपको फिरसे अपने कॉलेज मे जमा करना होगा
Step 7 : कॉलेज मे जमा करने के पश्चात आपके पास एक sms आएगा , इस sms के प्राप्त होने के पश्चात आपको इन documents को अपने कॉलेज से लेकर बोर्ड ऑफिस के पते पर डाक द्रारा पोस्ट करना होता है ।
Step 8 : Verification पूरा हो जाने के पश्चात स्कालर्शिप की राशि आपके बैंक अकाउंट मे सीधे भेज दी जाती है ।
Central Sector Scholarship Important Documents
इस स्कालर्शिप को प्राप्त करने के लिए आपके पास सभी जरूरी डॉक्युमेंट्स का होना बहुत जरूरी होता है , Documents ना होने पर आप इस स्कालर्शिप के लिए Apply नहीं कर पायेगे , इसलिए आपको इन सभी डॉक्युमेंट्स को आवश्यक रूप से बनवा लेना है ।
- कक्षा 10 वी और 12 वी अंक सूची ( UG के लिए ), UG की अंकसूची ( PG के लिए )
- आधार कार्ड
- बैंक Passbook
- पासपोर्ट साइज़ फोटो
- समग्र आईडी ( मध्यप्रदेश के निवासियों के लिए )
- निवास प्रमाण पत्र
- आय प्रमाण पत्र
- जाति प्रमाण पत्र ( केवल SC/ST/OBC वर्ग के लिए )
- कॉलेज मे जमा की गई फीस की रशीद
- चालू फोन नंबर और Email Id
Central Sector Scholarship Amount 2023-24
- Graduation स्तर पर कॉलेज और यूनिवर्सिटी मे 12 हजार रुपए 3 वर्ष तक दिए जाते है, यदि आप B.A., B.sc या B. com कर रहे है तो आपको प्रतिवर्ष 12 हजार रुपए दिए जाएगे ।
- Post Graduation स्तर पर कॉलेज और यूनिवर्सिटी मे 20 हजार रुपए दिए जाते है
- B. Tech / BE करने वाले विद्यार्थीओ को 4 वर्ष के लिए स्कालर्शिप प्रदान की जाएगी जिसमे शुरुवाती 3 वर्षों तक 12 हजार रुपए और 4 वर्ष मे 20 हजार रुपए की स्कालर्शिप दी जाएगी ।
Central Sector Scholarship – Renewal Policy
Central Sector Scholarship को प्राप्त करने के लिए इसे प्रतिवर्ष Renewd करने की आवश्यकता होती है, आप National Scholarship Portal की Website के द्रारा Renew कर सकते है । Renew ना करने की स्तिथि मे आपको स्कालर्शिप प्राप्त नहीं होगी । Renew करने के लिए आपके पास ये Eligibility होनी चाहिए –
- विद्यार्थी को पिछली कक्षा मे कम से कम 50 प्रतिशत से अधिक अंकों से पास होना चाहिए ।
- विद्यार्थी की Attendance 75 % से अधिक होनी चाहिए ।
- विद्यार्थी को किसी भी रैगिंग गतिविधि मे शामिल नहीं होना चाहिए , अर्थात विद्यार्थी पर कॉलेज मे कोई भी अनुशासनहीनता का प्रकरण नहीं होना चाहिए ।
FAQ : अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न
- विद्यार्थी का किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से कक्षा 12 की परीक्षा कम से कम 80 प्रतिशत से अधिक अंकों से पास की होनी चाहिए
- विद्यार्थी के परिवार की वार्षिक आय 4.5 लाख रुपए से कम होनी चाहिए
- विद्यार्थी को किसी भी कॉलेज अथवा यूनिवर्सिटी मे UG अथवा PG कोर्स का विद्यार्थी होना चाहिए ।
- विद्यार्थी इस योजना के अलावा किसी अन्य योजना का लाभ ना ले रहा हो
- डिप्लोमा कर रहे विद्यार्थी इसके लिए पात्र नहीं होंगे
1st Year | 10 हजार |
2nd Year | 12 हजार |
3rd Year | 14 हजार |
Is scholarship 100% free?
Central Sector Scholarship 100 % फ्री है ।