Excellence model school 2024 Admission
मध्यप्रदेश मे जिला और विकासखंड स्तर पर बने Excellence or Model School मे 2024 के लिए होने वाली Admission प्रक्रिया की पूरी जानकारी आपको इस ब्लॉग पोस्ट पर प्राप्त होने वाली है। Excellence और Model School मे केवल कक्षा 9 वी और 11 वी कक्षा मे ही प्रवेश दिया जाता है, इसलिए प्रतिवर्ष इन कक्षाओ मे प्रवेश लेने के लिए एक प्रवेश परीक्षा कारवाई जाती है , जिसके आधार पर विद्यार्थीओ को इन विद्यालयों मे प्रवेश दिया जाता है ।
Excellence model school 2024 Highlights
परीक्षा का नाम | Excellence & Model School प्रवेश परीक्षा |
परीक्षा का उद्देशय | कक्षा 9 वी मे प्रवेश देना |
आवेदन प्रारंभ तिथि | 15 जनवरी 2024 |
आवेदन की अंतिम तिथि | 15 फरवरी 2024 |
परीक्षा की तिथि | मार्च 2024 |
रिजल्ट | मई 2024 |
विध्यालयों मे प्रवेश | 15 जून 2024 |
Official Website | mpsos.nic.in |
परीक्षा का प्रकार | Objective प्रश्न |
चयन का प्रकार | मेरिट के आधार पर |
Excellence model school Admission प्रक्रिया 2024
Excellence और Model School मे वर्ष 2024 मे कक्षा 9 वी मे प्रवेश लेने के लिए आपको एक प्रवेश परीक्षा देनी होती है, इस प्रवेश परीक्षा के रिजल्ट के आधार पर इन विध्यालयों मे प्रवेश दिया जाता है , यह प्रवेश परीक्षा ऑफलाइन आयोजित की जाती है तथा इस परीक्षा के लिए आवेदन Online करना पड़ता है ।
Excellence model school Online आवेदन 2024
Excellence और Model की प्रवेश परीक्षा मे सम्मिलित होने के लिए आपको Online आवेदन करना होगा , ये आवेदन Mpsos की वेबसाईट के जरिए किए जाते है, Online फॉर्म भरने के शुल्क 100 रुपए होता है, आप अपने फोन या फिर किसी भी MpOnline से इसके लिए आवेदन कर सकते है ।
आवेदन के लिए आवश्यक Documents
परीक्षा के लिए आवेदन करते समय आपको काफी सारी जानकारी देनी होती है, इसके लिए आपके पास ये डॉक्युमेंट्स जरूर होने चाहिए ।
- पिछली कक्षा की मार्कशीट
- आधार कार्ड
- पासपोर्ट साइज़ फोटो
आवेदन कैसे करे ?
आप इन स्टेप्स को करके आवेदन कर सकते है –
- Official Website पर जाना है – Click Here
- वेबसाईट पर दिए गए फॉर्म को भरना है
- आवेदन शुल्क का भुगतान करना है
- शुल्क भुगतान करने के बाद प्राप्त रशीद का प्रिन्ट आउट लेके उसे सुरक्षित रखना है
Excellence Model School Entrance Exam 2024 की जानकारी
आवेदन करने के पश्चात आपको प्रवेश परीक्षा की तैयारी शुरू कर देनी चाहिए , या आप पहले से भी इस परीक्षा की तैयारी शुरू कर सकते है । परीक्षा से संबंधित सभी जानकारी आपको Own Study की website और Youtube Channel पर मुक्त मे उपलब्ध कारवाई जाती है ।
Youtube Channel Link : Click Here
इस परीक्षा से संबंधित अधिक जानकारी के लिए आप हमारे ये Articles पढ़ सकते है –
- Excellence Model School Online Form 2024
- Excellence Model School Online Form कैसे भरे ?
- Excellence Model School Class 9th Admission Process 2024