Excellence Model School Class 9th Admission Process 2023
Hello Friends, इस लेख मे हम आपको बताने वाले है की अगर आपको Excellence Model School Class 9th Admission लेना है, तो आप किस प्रकार से प्रवेश ले सकते है और आपको प्रवेश लेने के लिए क्या – क्या करना पड़ेगा , तो दोस्तो इस लेख को पूरा पढ़िये , ताकि आपको प्रवेश संबंधी कोई भी परेशानी न आए
रिज़ल्ट चेक करे – ( Excellence Model School Class 9th Entrance Exam Result )
उत्क्रष्ट विध्यालय या फिर मॉडेल स्कूल मे प्रवेश लेने के लिए सबसे पहले आपको अपना रिज़ल्ट चेक करना है , रिज़ल्ट चेक करने के लिए आपको mpsos की official वैबसाइट पर visit करना है यहा पर आप अपना रोल नंबर डाल के रिज़ल्ट देख सकते है ।
रिज़ल्ट लिंक : Click here
इसके अलावा आप मेरिट सूची मे भी अपना नाम देखकर प्रवेश ले सकते है ,
Excellence School Entrance Exam Merit List 2023 | Click Here |
Model School Entrance Exam Merit List 2023 | Click Here |
Excellence School Entrance Exam Waiting List 2023 | Click Here |
Model School Entrance Exam Waiting List 2023 | Click Here |
यदि रिज़ल्ट मे आप पास हो अर्थात आपको कोई स्कूल Allot किया गया है तो आपको उस स्कूल मे प्रवेश मिल जाएगा , यदि आपका रिज़ल्ट मे वेटिंग आ रहा है तो आपको कुछ समय प्रतीक्षा करना है अगर मेरिट मे से बच्चे प्रवेश नही लेते है तो आपको भी मौका मिल सकता है प्रवेश लेने के लिए , लेकिन इसकी संभावना कम होती है
अगर आपके रिज़ल्ट मे disqualified आ रहा है तो इसका मतलब इस परीक्षा को पास करने के लिए न्यूनतम अंक 33 है और आप 33 अंक नही ला पाये आपके अंक 33 से कम है , disqualified बच्चो को प्रवेश नही दिया जाता है ।
प्रवेश कैसे ले ( Excellence Model School Class 9th Admission Process )
चयन हो जाने के बाद आपको विद्यालय से फोन आता है , अगर विद्यालय से फोन नही आ रहा है तो आप स्वयं विद्यालय जा सकते है और वहाँ प्रवेश संबंधी जानकारी प्राप्त कर सकते है , प्रवेश लेने के लिए सबसे पहले आपको प्रवेश फॉर्म लेना है, इस फॉर्म मे आपसे जो भी जानकारी भरने के लिए कहा जाए उस जानकारी को आपको ध्यान पूर्वक भर देना है । इसके बाद इस फॉर्म मे आपको अपना पासपोर्ट size फोटो लगाना है । जिस पर आपका नाम और वर्तमान समय की तारीख होनी चाहिए । इसके साथ ही आपको इस फॉर्म मे कुछ documents भी लगाने है ।
Documents
- निवास प्रमाण पत्र ( पिताजी या माताजी का )
- आय प्रमाण पत्र ( पिताजी या माताजी का )
- जाति प्रमाण पत्र ( सिर्फ Obc,Sc,St के बच्चो के लिए )
- आधार कार्ड
- बैंक पासबूक
- समग्र आईडी
- टीसी ( वर्तमान स्कूल से प्राप्त होगी )
- अंकसूची ( markshhet कक्षा 8 वी की )
- 2 पासपोर्ट आकार की फोटो
2023 मे कक्षा 8 वी के पेपर होने के पश्चात अभी रिज़ल्ट नही आया है , इसलिए आप अंक सूची बाद मे जमा करेगे
शुल्क जमा करे ( Excellence Model School Class 9th Admission Fees )
फॉर्म भर जाने के बाद आपको विध्यालय मे फॉर्म को जमा कर देना है , इसके साथ ही आपसे प्रवेश शुल्क जमा करने के लिए बोला जाएगा, प्रवेश शुल्क 1500 रुपए से लेकर 2500 के बीच मे होता है , प्रवेश शुल्क जमा करने पर आपको शुल्क रशीद भी दी जाएगी । और आपका एड्मिशन पूरा हो जाएगा ।
Hostel कैसे मिलता है ( Excellence Model School Class 9th Hostel )
उत्क्रष्ट और मॉडेल स्कूल मे पढ़ने वाले छात्रों को हॉस्टल भी मिलता है , हॉस्टल पूरी तरह से निशुल्क होता है । ये हॉस्टल सामान्य , ओबीसी , एससी , एसटी सभी प्रकार के बच्चो को मिलता है परंतु कुछ विध्यालयों मे केवल ओबीसी , एससी और एसटी कैटेगरी के बच्चो को मिलता है । सामान्य कैटेगरी के बच्चो को नही मिलता है । इसलिए अगर आप हॉस्टल लेना चाहते है तो एक बार स्कूल से संपर्क करके जरूर पता कीजिये की जो आपको स्कूल मिला है उसमे हॉस्टल की सुविधा है या नही ।
हॉस्टल लेने के लिए आपको अपने स्कूल मे ही एक फॉर्म भरना होता है , उस फॉर्म को भरने के कुछ समय बाद आपको हॉस्टल दे दिया जाता है
फीस कितनी लगती है ( Excellence Model School Class 9th Fees )
उत्क्रष्ट और मॉडेल स्कूल दोनों शासकीय स्कूल है इसलिए इनमे आपसे केवल एड्मिशन फीस ली जाति है । एड्मिशन फीस लगभग 1500 से 3000 हजार रुपए होती है, जो की सिर्फ एक बार ही ली जाती है । इसके अलावा आपको सभी प्रकार की स्कॉलर्शिप भी मिलती है , जिस स्कॉलर्शिप की आपके पास पात्रता होती है , उस स्कॉलर्शिप का आप लाभ ले सकते है ।
FAQ : अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न
यदि कोई उत्क्रष्ट और मॉडल की परीक्षा मे पास है, परंतु कक्षा 8 वी की परीक्षा मे फ़ेल हो जाता है । तो क्या उसे उत्क्रष्ट या मॉडेल स्कूल मे प्रवेश मिलेगा ?
यदि विधार्थी 8 वी मे फ़ेल हो जाता है और supplymentry के पेपर देने के पश्चात पुनः फ़ेल हो जाता है तो उसका प्रवेश उत्क्रष्ट और मॉडेल स्कूल मे निरस्त कर दिया जाएगा उसे पुनः कक्षा 8 वी मे पढ़ना होगा
सामान्य वर्ग के बच्चो को कितनी स्कॉलर्शिप मिलती है ?
सामान्य वर्ग के बच्चो को केवल 500 रुपए के स्कॉलर्शिप वर्ष मे एक बार मिलती है ।
Waiting List कब आएगी
2023 मे रिज़ल्ट के साथ केवल मेरिट लिस्ट जारी की गई है , वेटिंग लिस्ट जारी नही की गई है, तो इस बार अनुमान है की केवल मेरिट सूची के बच्चो का ही प्रवेश excellence और model school मे किया जाएगा ।
उत्क्रष्ट और मॉडल स्कूल मे से कोनसा स्कूल अच्छा है /
अगर बात करे दोनों स्कूल मे से सबसे अच्छा स्कूल कोनसा है तो ये राय सभी बच्चो के लिए अलग अलग हो सकती है परंतु एक सामान्य से उत्तर मे देखे तो उत्क्रष्ट विध्यालय ज्यादा अच्छा है । क्योकि इसमे ज्यादा अंक लाने वाले बच्चो का चयन होता है और ये केवल जिला स्तर पर होते है , जबकि मॉडल स्कूल विकासखंड स्तर पर होते है और इनकी संख्या ज्यादा है और इनमे उत्क्रष्ट की तुलना मे कम अंक लाने वाले बच्चो का चयन होता है ।
उत्क्रष्ट और मॉडल स्कूल कोनसे मीडियम होते है और इनमे कोन सा कोर्स पढ़ाया जाता है /
उत्क्रष्ट और मॉडल स्कूल हिन्दी और इंग्लिश दोनों मीडियम होते है, जिनमे दोनों मीडियम के बच्चो की अलग अलग कक्षाए लगती है । दोनों ही विध्यालय मे NCERT की किताबों से पढ़ाया जाता है ।
उत्क्रष्ट और मॉडल स्कूल मे कोनसा बोर्ड होता है ?
उत्क्रष्ट और मॉडल स्कूल मे एमपी बोर्ड होता है । इनमे CBSE या फिर अन्य कोई बोर्ड नही होता है ।
किसी विद्यार्थी का चयन मॉडल या फिर उत्क्रष्ट मे हो जाता है और वो उस स्कूल को बदलना चाहता है तो क्या करे
यदि किसी बच्चे का चयन मॉडल या फिर उत्क्रष्ट विध्यालय मे हो जाता है और यदि वो दूसरे किसी मॉडल या फिर उत्क्रष्ट मे प्रवेश लेना चाहता है तो वो ले सकता है , परंतु इसके लिए उसके इस परीक्षा के अंक उतने आवश्यक होने चाहिये जिससे वो जिस विध्यालय मे प्रवेश लेना चाहता है उसकी मेरिट सूची मे हो उदाहरण के लिए किसी बच्चे का चयन भोपाल के उत्क्रष्ट विध्यालय मे हुआ है और उसके अंक 65 है , और वह बच्चा रीवा या जिले के उत्क्रष्ट विध्यालय मे प्रवेश लेना चाहता है , रीवा के मेरिट सूची के अंतिम मार्क्स 61 है तो उसे प्रवेश मिल जाएगा क्योकि उस बच्चे ने मेरिट सूची के न्यूनतम अंक से ज्यादा अंक प्राप्त किए है । यदि वह बच्चा 61 से कम अंक प्राप्त करता तो उसका चयन नही होता
और अधिक जानकारी के लिए आप नीचे कमेंट जरूर करे
Join Our Whatsapp Group for more update : Click here
Excellence Model School Waiting List Class 9th 2023
[…] Admission लेने की पूरी जानकारी के लिए आप हमारा ये blog पढ़ सकते है : Click Here […]
Yuvraj kushwaha
Chetna public school
Yuvraj kushwaha
Chetna public school datia ka sabse jyada kharab hai