Excellence Model School Online Form ( उत्क्रष्ट विध्यालय और मॉडेल स्कूल चयन परीक्षा ) Class 9th 2024 के लिए आवेदन करने के तारीख आ गई है, और Excellence & Model School प्रवेश परीक्षा Online Form आप कैसे भर सकते है ,इस ब्लॉग पोस्ट मे हम आपको सारी जानकारी देने वाले है की आवेदन करने के लिए क्या करना होगा और भी बहुत सारी जानकारी जो आपको आवेदन करने से पहले पता होना बहुत जरूरी है। तो इस पोस्ट को पूरा पढिए और अगर आपका कोई दोस्त भी इस परीक्षा को देने वाला है तो उसके साथ इस पोस्ट को शेयर भी जरूर कीजिये
Excellence Model School Online Form कैसे भरे ?
आवेदन करने के लिए आपको ऑनलाइन एक फॉर्म भरना होगा, जिसे आप mponline, साइबर कैफ़ या फिर अपने फोन से भी भर सकते है , फोन से फॉर्म कैसे भरे इसके ज्यादा जानकारी के लिए आप हमारा ये पोस्ट पोस्ट पढ़ सकते है । फोन से फॉर्म कैसे भरे : Click Hereआवेदन करने की फीस ( फॉर्म भरने के लिए शुल्क )
आवेदन करने के लिए आपको 100 रूपये का भुगतान करना पड़ेगा, ये भुगतान जनरल कैटेगरी , ओबीसी, एससी, एसटी सभी के लिए समान है । इसके अलावा अगर आप mponline या फिर किसी साइबर कैफ़ से आवेदन करवाते है तो आपको कुछ अतिरिक्त राशि देनी होगी , जो आपका इनसे फॉर्म भरवाने का शुल्क होगाआवेदन करने की अंतिम तारीख ( Last date )
परीक्षा के लिए आवेदन करने की जो अंतिम तिथि है, वो एक न्यूज़ पेपर के विज्ञापन मे 15 जनवरी 2023 बताई गई है, परंतु अभी इसके लिए आवेदन होना शुरू नही हुये है , 1 – 2 दिन मे आवेदन होना शुरू हो जाएगे । और इस परीक्षा के आवेदन करने की जो तारीख है, वो बढ़ सकती है।आवेदन करने के लिए websites
परीक्षा के लिए आवेदन आप mponline पोर्टल या फिर राज्य ओपन स्कूल की वैबसाइट से कर सकते है, इन वैबसाइट से आवेदन करने की Links निम्न है। mpsos : Click Here mponline : Click Hereआवेदन करने के लिए जरूरी documents
आवेदन करते समय आपके पास निम्न documents होना आवश्यक है –- 1 पासपोर्ट साइज़ फोटो
- आधार कार्ड
- माता-पिता की जानकारी ( आधार कार्ड,पहचान पत्र )
- mob. no , Email Id
- सफ़ेद कागज पर काले या नीले पेन से सिग्नेचर
- वर्तमान मे जिस स्कूल मे पढ़ रहे हो उसकी जानकारी
आवेदन करने के लिए Egibility
- कक्षा 8 मे अध्ययनरत होना चाहिए
- कक्षा 8 मे कम से कम C ग्रेड से पास होना चाहिए
Excellence School Information ( उत्क्रष्ट विध्यालय की जानकारी )
excellence school मध्यप्रदेश के बेहतरीन सरकारी स्कूलो मे से एक है, इन स्कूल को बनाने के पीछे का लक्ष्य गाँवो या फिर शहर मे पढ़ रहे उन बच्चो , जिनके पास आगे पढ़ने के लिए उचित संसाधन नही है, उनको मुक्त मे कक्षा 12वी तक की शिक्षा उपलब्ध करवाना है,इन स्कूल की संख्या मध्यप्रदेश मे 41 है। ये स्कूल मध्यप्रदेश के जिला स्तर पर होते है । इन स्कूल मे पढ़ने वाले विध्यार्थी से कोई शुल्क नही लिया जाता,उनके पढ़ने व हॉस्टल मे रहने की व्यवस्था निशुल्क होती है । इन स्कूल मे पढ़ने वाले विध्यार्थी हर साल एमपी बोर्ड की होने वाली बोर्ड परीक्षा मे मेरिट सूची मे आते है । जो इन स्कूल मे होने वाली पढ़ाई की गुणवत्ता को दर्शाता है ।Model School Information ( मॉडेल स्कूल की जानकारी )
विध्यार्थी को विकासखंड स्तर पर अच्छी शिक्षा मिल सके, इसलिए मध्यप्रदेश के विकासखंड स्तर पर मॉडेल स्कूल की स्थापना की गई है। इनकी संख्या पूरे मध्यप्रदेश मे 201 है, इन स्कूल मे बच्चो को निशुल्क शिक्षा के साथ हॉस्टल की सुविधा भी दी जाती है।Excellence & Model School Admit Card 2023 ( प्रवेश पत्र )
आवेदन तिथि के समाप्त हो जाने के बाद 1 महीने या फिर इससे थोड़े से ज्यादा समय के बाद एड्मिट कार्ड ( प्रवेश पत्र ) जारी कर दिये जाते है । इन प्रवेश पत्र को आप mpsos की आधिकारिक वैबसाइट से download कर सकते है, download करने के लिए आपको निम्न step करने है- Click The Link of Mpsos : Click Here
- उत्क्रष्ट विध्यालय और मॉडेल स्कूल प्रवेश परीक्षा प्रवेश पत्र के विकल्प पर क्लिक करे.
- इसके बाद आपको फॉर्म भरते समय जो appilication No. मिला तो उसको बॉक्स मे भर देना है।
- आपको अपनी date of Birth (DOB ) भर देनी है
- Captcha को भर देना है
- Download या फिर submit button पर क्लिक कर देना
परीक्षा की जानकरी
परीक्षा की तिथि 28 फरबरी 2023 है, जिसमे बदलाव हो सकता है , परीक्षा मे आपको 2:30 घंटे का समय दिया जाता है, परीक्षा का पेपर 100 अंक का होता है, पेपर मे बहुविकल्पीय प्रश्न आते है प्रत्येक प्रश्न 1 अंक का होता है, इस परीक्षा मे कोई negative marking नही होती है। पेपर हिन्दी और इंग्लिश दोनों माध्यम मे आता है, पेपर मे गणित के 20 प्रश्न, हिन्दी के 15 प्रश्न , इंग्लिश के 15 प्रश्न , सामान्य ज्ञान के 15 प्रश्न , सामाजिक विज्ञान के 15 प्रश्न और विज्ञान के 20 प्रश्न रहते है । परीक्षा से जुड़ी ज्यादा जानकारी के लिए आप हमारा ये पोस्ट पढ़ सकते है – पोस्ट पढ़ने के लिए Click करेExcellence & Model School Result 2023 ( रिज़ल्ट कब आएगा )
पेपर के 2 महीने बाद प्रतिवर्ष इस परीक्षा का रिज़ल्ट घोषित किया जाता है, इस परीक्षा का जो इस बार रिज़ल्ट है वो मई महीने के दूसरे सप्ताह मे घोषित किया जाएगा । आप mpsos पर अपना रिज़ल्ट देख सकते है Result Link : mpsos.nic.in परीक्षा मे पास होने के लिए आपको मेरिट सूची मे आना होता है, प्रत्येक जिले की मेरिट सूची अलग-अलग होती है ,मेरिट सूची जिले के cutoff पर निर्भर करती है। अच्छे अंक आने पर आपका चयन excellence school मे और थोड़े कम अंक आने पर आपका चयन मॉडेल स्कूल के लिए होता है। मेरिट सूची के साथ ही waiting List भी आती है, मेरिट सूची से एड्मिशन पूरे हो जाने के बाद वेटिंग सूची मे होने वाले विध्यार्थीओ का एड्मिशन किया जाता है ।FAQs – अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न
Excellence School Form Date 2023 Form Last date 15 january 2023 Excellence School Exam Date 2023 Exam date 26 february 2023 Excellence & Model Regestration Offcial Website official website – www.mpsos.nic.inपरीक्षा या फिर किसी अन्य सहायता के लिए नीचे कमेंट करे
Excellence & model School Exam 2024 Videos : Click HereRecent Blogs
इससे जुड़े और सभी अपडेट के लिए हमारे Telegram या Whatsapp Group को Join जरूर कीजिए