Excellence School Class 11 admission Process
हैलो दोस्तो, आप सभी का own study के इस नए ब्लॉग में बहुत – बहुत स्वागत है, दोस्तो अगर आप कक्षा 11 वी में उत्कृष्ट यानि की एक्सीलेंस स्कूल या फिर मॉडल स्कूल में इस वर्ष एडमिशन लेना चाहते है , तो इस ब्लॉग को पूरा जरूर पढ़िए , क्योंकि इस ब्लॉग में हम आपको बताने वालें हैं की Excellence School Class 11 admission Process , प्रवेश लेने के लिए आपके कक्षा 10 वी में कितने प्रतिशत होने चाहिए, कितने प्रतिशत अंक प्राप्त करने पर गणित या फिर विज्ञान समूह चुनने को मिलता है , इन स्कूल में पढ़ने पर क्या क्या सुविधाएं विद्यार्थियों को दी जाती हैं, और भी बहुत सारी जानकारी आपको इस ब्लॉग में मिलेगी
एक्सीलेंस ( उत्कृष्ट विद्यालय ) और मॉडल स्कूल क्या है
उत्कृष्ट विद्यार्थियों को निशुल्क अच्छी शिक्षा मिल सके इसलिए सरकार ने जिला स्तर पर 41 उत्कृष्ट विद्यालय और विकासखंड स्तर पर लगभग 201 मॉडल स्कूल की स्थापना की है , मध्यप्रदेश में उत्कृष्ट विद्यालयो की संख्या 41 और मॉडल स्कूलो की संख्या 201 है , प्रतिवर्ष इन स्कूलों में पढ़ने वाले बच्चों का नाम बोर्ड की मेरिट सूची में आता है और प्रतिवर्ष कई सारी प्रतियोगी परीक्षाओं के रिजल्ट में भी इन स्कूलो से पढ़ने वाले विद्यार्थी अपना नाम दर्ज करवाते है । इसी वजह से विद्यार्थी इन स्कूलों में प्रवेश लेने के लिए उत्सुक रहते है , इन स्कूलों में कक्षा 9 वी से लेकर 12 वी तक की पढ़ाई करवाई जाती है, तथा इनमे प्रवेश सिर्फ कक्षा 9वी और कक्षा 11 वी से दिया जाता है , अगर आप कक्षा 9 वी से प्रवेश लेना चाहते है तो उसके लिए आप हमारे दूसरे ब्लॉग को पढ़ सकते है, उसका लिंक नीचे आपको दिया गया है। इस ब्लॉग में हम कक्षा 11 वी से प्रवेश लेने की प्रकिया को समझेंगे ।
उत्कृष्ट विद्यालय में कक्षा 9 वी से प्रवेश लेने की प्रक्रिया
उत्कृष्ट विध्यालय और मॉडल स्कूल ( Excellence School Class 11 admission Process )
Excellence और मॉडेल स्कूल मे प्रवेश देने के लिए 2 तरीको का प्रयोग अभी तक किया गया है , इनहि दो तरीको मे से किसी 1 के द्रारा प्रतिवर्ष इन स्कूल मे प्रवेश दिया जाता है ।
- Mp Super 100 Exam
- Class 10 Percentage
सुपर 100 Exam के द्रारा :
वर्ष 2019 में सुपर 100 योजना के नाम से एक प्रवेश परीक्षा आयोजित की गई , जिसमे मेरिट सूची में स्थान पाने वाले बच्चों को स्कूल में उपलब्ध सीटो के आधार पर प्रवेश दिया गया , 2019 के पश्चात कोरोना काल में यह परीक्षा आयोजित नही हो पाई , जिसकी वजह से विद्यार्थी को प्रवेश दूसरे तरीके से दिया गया । वर्ष 2023 मे super 100 exam के द्रारा प्रवेश नही दिया रहा है , लेकिन अगर आप फ्री मे JEE , NEET और CLAT की कोचिंग लेना चाहते है तो सुपर 100 परीक्षा की जानकारी आपको जरूर होनी चाहिए ।
सुपर 100 योजना की पूरी जानकारी के लिए आप हमारा ये ब्लॉग पढ़ सकते है – Super 100 Exam की पूरी जानकारी
कक्षा 10 वी के रिजल्ट के आधार पर प्रवेश
2019 को छोड़कर सभी वर्षो में विद्यार्थियों से इन विद्यालयों में प्रवेश लेने के लिए आवेदन लिए गए और विद्यार्थियों के कक्षा 10 वी के अंको के आधार पर एक मेरिट सूची बनाई गई और बच्चों को प्रवेश दिया गया । इस वर्ष 2023 में भी बच्चो को 10 वी की बोर्ड परीक्षा के आधार पर प्रवेश दिया जाएगा ।
उत्कृष्ट विद्यालय में प्रवेश कैसे ले
उत्कृष्ट विद्यालय में प्रवेश लेने के लिए आपको कक्षा 10 वी के रिजल्ट आने के पश्चात विद्यालय से संपर्क करना है, अगर आप स्कूल से संपर्क नही कर सकते तो आप हमारे Telegram Group और Youtube Channel को Subscribe जरूर कर लीजिए, ताकि आपको सभी जानकारियां मिलती रहे।
Join Telegram : Click Here
Subscribe Youtube Channel : Click Here
उत्कृष्ट विद्यालय में कितने प्रतिशत लाने पर कोनसा विषय चुनने को मिलता है ?
प्रदेश के सभी उत्क्रष्ट विद्यालय में विषय चुनने के लिए अलग -अलग प्रतिशत चाहिए होता है, हम आपको यहां पर एक औसत प्रतिशत बता रहे है,
गणित समूह – 80 प्रतिशत से ज्यादा
विज्ञान समूह – 75 प्रतिशत से ज्यादा
वाणिज्य समूह – 70 प्रतिशत से ज्यादा
कला समूह – 60 प्रतिशत से ज्यादा
नोट : यहां पर जो औसत प्रतिशत आपको बताया गया है वह अलग – अलग स्कूल के लिए अलग अलग हो सकता है, इसलिए एक बार विद्यालय से संपर्क जरूर कर ले ।
उत्कृष्ट विद्यालय में विद्यार्थियों को मिलने वाली सुविधाएं :
निशुल्क हॉस्टल की व्यवस्था
उत्कृष्ट विद्यालय में सभी वर्गो के विद्यार्थियों को निशुल्क हॉस्टल की सुविधा दी जाती है, ताकि निर्धन परिवारों से आने वाले बच्चों को विद्यालय में पढ़ने कोई समस्या ना आए, ये हॉस्टल सभी वर्गो के बच्चो को निशुल्क दिए जाते है, इन हॉस्टल में रहने वा खाने पीने की व्यवस्था बिल्कुल निशुल्क होती है ।
विद्यार्थियों को छात्रवृत्ति की व्यवस्था
उत्कृष्ट विद्यालय में पढ़ने वाले सभी विद्यार्थियों को छात्रवृत्ति की सुविधा दी जाती है, ये छात्रवृत्ति अलग – अलग वर्गो के विद्यार्थियों के लिए अलग – अलग होती है।
विद्यालय में खेल, पढ़ाई, और अन्य सभी निशुल्क सुविधाएं
इन विद्यालयों में पढ़ने वाले सभी विद्यार्थियों को दी जाती है, विद्यार्थियों को निशुल्क किताबे, जिला स्तर, संभाग स्तर या फिर प्रदेश स्तर पर किसी खेल में खेलने जाते है तो इसका खर्च विद्यालय द्वारा दिया जाता है, विद्यालय में पढ़ने वाले बच्चों को ड्रेस के लिए राशि बच्चों को दी जाती है ।
उत्कृष्ट विद्यालय में प्रवेश लेने के लिए आवश्यक डॉक्युमेंट्स
अगर आप उत्कृष्ट विद्यालय में प्रवेश लेना चाहते है तो ये डॉक्युमेंट्स जल्दी ही बनवा ले , ताकि आपको एडमिशन लेते समय कोई भी समस्या ना आए
- निवास प्रमाण पत्र ( पिताजी या माताजी का )
- आय प्रमाण पत्र ( पिताजी या माताजी का )
- जाति प्रमाण पत्र ( सिर्फ Obc,Sc,St के बच्चो के लिए )
- आधार कार्ड
- बैंक पासबूक
- समग्र आईडी
- टीसी ( वर्तमान स्कूल से प्राप्त होगी )
- अंकसूची ( markshhet कक्षा 8 वी की )
- 2 पासपोर्ट आकार की फोटो
FAQ : अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न
क्या दूसरे राज्यों के विद्यार्थी उत्कृष्ट विद्यालय में प्रवेश ले सकते है ?
हा, दूसरे राज्यों के विद्यार्थी उत्कृष्ट विद्यालय में प्रवेश ले सकते है
क्या प्राइवेट स्कूलों के बच्चे प्रवेश ले सकते है ?
हां, उत्कृष्ट विद्यालय में प्राइवेट स्कूलों में पढ़ने वाले विद्यार्थी प्रवेश ले सकते है
क्या उत्कृष्ट विद्यालय में कक्षा 10 वी या फिर कक्षा 12 वी में प्रवेश ले सकते है
नही, इस स्कूलों में केवल कक्षा 9वी व कक्षा 11वी से ही प्रवेश दिया जाता है, आप 10 वी या फिर 12 वी से प्रवेश नही ले सकते है ।
उत्कृष्ट विद्यालय में NCC होता है
हां, सभी एक्सीलेंस स्कूलों में एनसीसी होता है, आप स्कूल में प्रवेश लेने के पश्चात एनसीसी में भी प्रवेश ले सकते है
उत्कृष्ट विद्यालय में कितनी फीस लगती है
उत्कृष्ट विद्यालय में केवल आपसे प्रवेश शुल्क ( Admission Fees) ली जाती है , इसके अलावा सभी चीजे निशुल्क होती है।
इसके अलावा अगर आपको और कोई जानकारी चाहिए तो नीचे कमेंट करे