Excellence Model School Online Form 2024
हैलो दोस्तो, आपका स्वागत है- own study पर ,अगर आप इस साल 2024 मे उत्क्रष्ट विध्यालय या फिर मॉडल स्कूल की कक्षा -9 के लिए होनी वाली प्रवेश परीक्षा देने वाले है तो आज का ये Blog आपके लिए बहुत ही जरूरी है। इस blog मे हम आपको बताने वाले है की आप Excellence model School Online Form 2024 कैसे भर सकते है, इसके लिए जरूरी documents कोन-कोन से है, फॉर्म कब भरेगा और भी बहुत सारी जानकारी। तो इस ब्लॉग को पूरा पढिए और excellence school या फिर मॉडल स्कूल प्रवेश परीक्षा 2024 की सभी जरूरी जानकारी के लिए well के बटन पर click करके notification ऑन कर लीजिये
Mp Excellence model School Online Form 2024 ( फॉर्म कैसे भरे )
Excellence और model स्कूल की कक्षा 9 वी की प्रवेश परीक्षा के लिए सबसे पहले आपको फॉर्म भरना पड़ेगा , जो ऑनलाइन भरा जाएगा , इसे आप अपने फोन और किसी भी साइबर कैफे से भरवा सकते है, फॉर्म भरने के लिए आपको निम्न स्टेप करने है
- सबसे पहले आपको अपने फोन या कम्प्युटर से Mpsos.nic.in इस लिंक पर क्लिक करना है,लिंक पर क्लिक करने से आप mpsos की वैबसाइट पर पहुँच जाएगे
- वह आपको SOE, SOM Entrance Exam लिखा मिलेगा उस पर आपको क्लिक कर देना है,
- क्लिक करते ही आपके सामने एक फॉर्म आ जाएगा उसमे आपको अपनी जानकारी देनी है, जैसे नाम, पता ,फोन न0 आदि
- आपको सारी जानकारी भर देनी है और आपको अपना परीक्षा सेंटर भी चुन लेना है,
- इसके बाद आपको अपनी फोटो अपलोड करनी है, आपकी फोटो jpg format मे होनी चाहिए और फोटो का size कम होना चाहिए
- इसके बाद आपसे fees pay कर देनी है, जनरल कैटेगरी, ओबीसी और एसटी के लिए फीस अलग -अलग है, जो आपको pay कर देनी है।
फॉर्म को फोन से कैसे भरे :
आप अपने फोन से फॉर्म कैसे भर सकते है इसकी ज्यादा जानकारी के लिए आप हमारे ये विडियो देख सकते है,
फॉर्म भरने के लिए जरूरी Documents
- पहचान के लिए आधार कार्ड , समग्र id,
- scan की हुई फोटो और सिग्नेचर
- बैंक खाता की जानकारी
- Email Id और फोन नंबर
- माता-पिता की जानकारी
SOE, SOM Form Date
प्रतिवर्ष इस परीक्षा के लिए फॉर्म जनवरी महीने मे भरे जाते है, 2024-25 के लिए भी फॉर्म जनवरी महीने के अंत तक भरे जाएगे । इसलिए आप बिल्कुल भी परेशान न हो ,जैसे ही फॉर्म भरने की डेट आएगी आपको हमारे यूट्यूब चैनल या फिर वैबसाइट के माध्यम से इसकी जानकारी मिल जाएगी । हमारे Youtube चैनल से जुडने के लिए आप इस लिंक पर क्लिक करके हमारे चैनल को Subscribe कर सकते है
यूट्यूब चैनल लिंक : Click Here
Mp Excellence और model School प्रवेश परीक्षा important dates
परीक्षा फॉर्म | जनवरी महीने मे ( 15 से 20 जनवरी ) |
प्रवेश पत्र (Admit Card) | फरबरी के अंतिम सप्ताह मे |
परीक्षा तिथि | अप्रैल के प्रथम सप्ताह मे |
रिज़ल्ट ( Result) | मई के अंतिम सप्ताह मे |
परीक्षा की जानकारी (Exam Detail)
-
पेपर की जानकारी
इस परीक्षा का पेपर 100 अंक का होता है, जिसमे गणित,हिन्दी ,इंग्लिश,सामाजिक विज्ञान , विज्ञान आदि से प्रश्न पुछे जाते है। पेपर मे कुल 100 प्रश्न होते है,प्रत्येक प्रश्न 1 अंक का होता है, परीक्षा का पेपर हिन्दी और English दोनों भाषाओ मे आता है । पेपर बहुविकल्पीय होता है। पेपर को हल करने के लिए आपको 2:30 घंटे का समय मिलता है,
-
परीक्षा का सिलैबस
जिला स्तरीय उत्कृष्ट विद्यालय एवं मॉडल स्कूल चयन परीक्षा पाठ्यक्रम-
1. सामान्य ज्ञान – समसामयिक सामान्य जानकारी, खेल-कूद, पुरस्कार, मध्यप्रदेश की सामान्य जानकारी, कला एवं संस्कृति, लोक साहित्य एवं जन जातियाँ।
2. पर्यावरण- पर्यावरण से आशय, पर्यावरण प्रदूषण के कारण व दुष्परिणाम, जनसंख्या वृद्धि के कारण एवं प्रभाव, औद्योगिक अपशिष्टों का प्रबंधन एवं विधियाँ।
3. हिन्दी – हिन्दी भाष की सामान्य जानकारी, शब्दकोष व शब्द विलोम, मुहावरे एवं लोकोक्तियाँ, व्याकरण, वाक्य रचना, पर्यायवाची शब्द इत्यादि ।
4. अंग्रेजी– अंग्रेजी भाषा की सामान्य जानकारी, शब्दकोष, शब्द विलोम, व्याकरण वाक्य रचना, एक वचन एवं बहुवचन, पार्ट ऑफ स्पीच इत्यादि ।
5. विज्ञान – ब्रहृमांड, वायुमंडल, परमाणु की संरचना, पदार्थों का रूपान्तरण, धातु एवं अधातु, कार्बन, प्रकाश, विद्युतधारा तथा चुम्बकत्व, ऊर्जा के सामान्य श्रोत कोशिका, सूक्ष्म जीव और सामान्य रोग ।
6. गणित – वर्ग एवं वर्गमूल, घन एवं घनमूल, परिमेय घातांक, लाभ हानि तथा बट्टा, चक्रवृद्धि ब्याज, सामान्य बैंक सुविधायें, बीजीय सर्वसमिकायें, एक चर वाले समीकरण, समानान्तर रेखायें, वृत्त,
परीक्षा की तैयारी कैसे करे
परीक्षा की तैयारी की आप 2 तरीके से कर सकते है।
1. self study करके
2. कोचिंग लेकर
Self Study करके –
किसी भी परीक्षा को पास करने के लिये जो सबसे ज्यादा जरूरी चीज होती है, वो Self Study होती है, पर बहुत सारे बच्चे खुद से नही पढ़ पाते अर्थात सेल्फ स्टडि नही कर पाते,और हमेशा बच्चो के पास एक सही guidence का अभाव होता है। इसलिए बहुत सारे बच्चे कोचिंग की सहायता लेते है। इसलिए आप भी कोचिंग ले सकते है, पर हमेशा एक बात याद रखिए कोचिंग के साथ सेल्फ स्टडि करना भी जरूरी होता है।
कोचिंग लेकर
इस परीक्षा की तैयारी के लिए आप अपने शहर या जहा भी आप रहते है वहा कोचिंग लेकर कर सकते है,पर अगर आप किसी वजह से कोचिंग नही ले पाते है, तो भी चिंता की कोई बात नही है, क्योकि हम आपको एक ऐसा तरीका बताने बाले है ,जिससे आप कही भी रहकर अपनी तैयारी कर सकते है वो भी बहुत ही कम पैसो मे
Own Study – Excellence and Model School course 2024
मध्यप्रदेश के बहुत सारे क्षेत्रो मे बहुत से ऐसे बच्चे होते है ,जिनके पास पढ़ने के लिए उचित संसाधन नहीं होते है,और हमेशा उनके पास एक सही जानकरी और guidence का अभाव होता है, इसलिए इन बच्चो की सहयता करने के लिए Own Study का एक कोर्स है,जिसमे बच्चो को एक सही guidence के साथ परीक्षा की पूरी तैयारी कारवाई जाती है,जिसमे ऑनलाइन classes , Important Question, doubt solving , previous paper solution आदि शामिल है
कोर्स से संबन्धित जानकारी
- हम पिछले कई सालो से इस परीक्षा की तैयारी करवा रहे है,
- 2024 के लिए जो हमारा कोर्स है वो परीक्षा फॉर्म भरने के बाद शुरू किया जाएगा
- कोर्स का जो Price है वो बहुत कम होता है,जिससे की प्रत्येक स्टूडेंट इसमे शामिल हो सके
- कोर्स की जो classes होती है, वो online Zoom app पर ली जाती है।
- कोर्स मे जॉइन करने के लिए आपको menu मे शो हो रहे course पर क्लिक करना है, वहा से आपको कोर्स मे जॉइन होने की सारी जानकारी मिल जाएगी
- कोर्स और परीक्षा संबन्धित अधिक जानकारी के लिए आप हमसे Whatsapp के जरिये संपर्क कर सकते है
- हमारा व्हात्सप्प no 6261819165 है।
हमारे रिज़ल्ट
प्रतिवर्ष हमारे कोर्स से पढ़ने बाले बच्चो का चयन Excellence और Model स्कूल की लिए होता है,बहुत से बच्चे जिले की मेरिट मे पहले या दूसरे स्थान पर आते है।
हमारे कोर्स की पिछली साल की कुछ तस्वीरे
FAQ :
परीक्षा से जुड़े सवाल और उनके जबाब
1. परीक्षा मे कितने अंक चाहिए होते है , पास होने के लिए ?
इस परीक्षा मे चयन मेरिट लिस्ट के आधार पर होता है, जिन बच्चो की मेरिट सूची मे अच्छी रैंक होती है, उन बच्चो का चयन हो जाता है, इसमे कोई passing मार्क्स नही होते , बच्चो का चयन cut off पर निर्भर करता है।
2. फॉर्म भरने की फीस क्या होती है ?
फॉर्म भरने की फीस अलग अलग कैटेगरी के लिए अलग-अलग होती है , पिछले साल जो जनरल कैटेगरी की फीस थी वो 120 रूपये थी ओबीसी,एससी और एसटी के लिए फीस इससे थोड़ी कम होती है,
3. इस परीक्षा के पुराने पेपर कैसे download करे ?
किसी भी परीक्षा के पुराने पेपर पढ़ना बहुत जरूरी होता है, इनसे आप परीक्षा के लिए एक अच्छी strategy बना सकते है,पुराने पेपर download करने के लिए आप हमारा यूट्यूब पर ये विडियो देख सकते है, साथ ही आपको इस वैबसाइट के menu मे एक study material ऑप्शन मिलेगा वहा से भी आप पुराने पेपर को download कर सकते है ।
4. own study के कोर्स को फ्री मे जॉइन किया जा सकता है,
हा बिलकुल, own study चैनल पर बहुत सारे giveaway होते है उनमे participate करके आप फ्री मे कोर्स जॉइन कर सकते है
4. भोपाल के excellence स्कूल मे एड्मिशन कैसे ले सकते है ?
इस प्रवेश प्रवेश परीक्षा के फॉर्म को भरते समय आपको स्कूल चुनने के लिए विकल्प मिलेगा वहा आप भोपाल या फिर अन्य कोई भी उत्क्रष्ट विध्यालय को चुन सकते है। परीक्षा को पास कर लेने के पश्चात आपको उस विध्यालय मे प्रवेश मिल जाएगा ।
5. उत्क्रष्ट विध्यालय ( excellence school ) एवं मॉडल स्कूल मे फीस कितनी लगती है,
excellence स्कूल और मॉडल स्कूल दोनों ही govt. स्कूल होते है, इसलिए इनमे फीस नही लगती है, आपको सिर्फ प्रवेश फीस ( admission fees ) देनी होती है,
इस परीक्षा से संबन्धित और जानकारी के लिए आप नीचे कमेंट कर सकते है, आपकी पूरी सहायता की जाएगी
Excellence model school 2024 Admission - Own Study
[…] Excellence Model School Online Form 2024 […]