Skip to content
Own StudyOwn Study
  • Home
  • Blogs
  • Store
    • Books
    • Courses
  • Exams
    • Super 100 Exam
  • Order Help
    • Cart
    • Checkout
    • Shipment Tracking
    • My account
    • Contact Us
DownloadApp
Own StudyOwn Study
  • Home
  • Blogs
  • Store
    • Books
    • Courses
  • Exams
    • Super 100 Exam
  • Order Help
    • Cart
    • Checkout
    • Shipment Tracking
    • My account
    • Contact Us
Blogs

मुख्यमंत्री सीखो कमाओ योजना Apply Online : इस तरह मिलेगा योजना का लाभ

  • 08 Jul, 2023
  • 0
सीखो कमाओ योजना

मुख्यमंत्री सीखो कमाओ योजना Apply Online : इस तरह मिलेगा योजना का लाभ

मध्यप्रदेश के बेरोजगार युवाओ को रोजगार मिल सके और वो नौकरी के लिए जरूरी स्किल्स सीख पाए, इसके लिए मध्यप्रदेश सरकार ने मुख्यमंत्री सीखो कमाओ योजना की घोषणा की है । इस योजना के द्रारा मध्यप्रदेश के ऐसे युवा जिन्होंने कक्षा 12 वी अथवा आईटीआई या इससे उच्च शिक्षा ग्रहण की हो उन्हे विभिन्न कंपनिओ द्रारा रोजगार और जरूरी स्किल्स सिखाई जाएगी । योजना मे भाग लेने वालों को मध्यप्रदेश राज्य कौशल विकास एवं रोजगार निर्माण बोर्ड द्वारा प्रमाण पत्र और प्रतिमाह सैलरी ( स्टाइपेण्ड ) भी दी जाएगी ।

Contents hide
1 मुख्यमंत्री सीखो कमाओ योजना Apply Online : इस तरह मिलेगा योजना का लाभ
2 सीखो कमाओ योजना Highlights
2.1 मुख्यमंत्री सीखो कमाओ योजना के लिए पात्रता
2.2 पंजीयन के लिए आवश्यक निर्देश
2.3 मुख्यमंत्री सीखो कमाओ योजना आवेदन कैसे करे
2.4 मुख्यमंत्री सीखो कमाओ योजना के लाभ
2.5 मुख्यमंत्री सीखो कमाओ योजना स्टाइपेण्ड ( सैलरी )
2.6 मुख्यमंत्री सीखो कमाओ योजना के कोर्स

सीखो कमाओ योजना Highlights

योजना का नाम  मुख्यमंत्री सीखो कमाओ योजना
घोषणा कर्ता   शिवराज सिंह चौहान 
आवेदन की प्रारंभ तिथि  15 जून 2023
 प्रशिक्षण की प्रारंभ तिथि  1 अगस्त 2023
स्टाइपेण्ड मिलने की तारीख  1 सितंबर 2023
Registration Website  Click Here
Helpline Number   0755-2525258  (9AM to 6PM)

मुख्यमंत्री सीखो कमाओ योजना के लिए पात्रता

योजना के तहत ऐसे युवा पात्र होंगे,

  • जिनकी आयु 18 से 29 वर्ष तक हो |
  • जो मध्यप्रदेश के स्थानीय निवासी हों |
  • जिनकी शैक्षणिक योग्यता 12वीं/आईटीआई उत्तीर्ण या उससे उच्च हो।

योजना के तहत चयनित युवा को “छात्र-प्रशिक्षणार्थी” कहा जाएगा।

पंजीयन के लिए आवश्यक निर्देश

पंजीयन फॉर्म भरने से पूर्व आपको  नीचे दिए गए निर्देशों को ध्यानपूर्वक पढ़ना है –

1. इस योजना में पंजीयन करने के लिए समग्र आईडी अनिवार्य है।

2. समग्र आईडी में पंजीकृत मोबाइल एवं ई-मेल लिंक होना चाहिए ।

3. समग्र पोर्टल पर आवेदक के आधार कार्ड की  ई-केवाईसी होना आवश्यक है।

4. अभ्यर्थी, पंजीयन करने के पश्चात प्राप्त यूजर आईडी और पासवर्ड से लॉगिन कर अपनी प्रोफाइल पूर्ण करें।

5. बैंक खाता आधार लिंक एवं डीबीटी सक्रिय होना चाहिए । स्टाइपेण्ड आपके आधार लिंक खाते में ही प्राप्त होगा।

मुख्यमंत्री सीखो कमाओ योजना आवेदन कैसे करे

सीखो कमाओ योजना के लिए आवेदन करने के लिए आपको निम्न Step करने है –

  • Step 1:  वेबसाइट www.mmsky.gov.in पर जाएं।
  • Step 2: अपनी सही समग्र आईडी दर्ज करें और कैप्चा को सत्यापित करें।
  • Step 3: आपके पंजीकृत मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी (वन टाइम पासवर्ड) प्राप्त होगा (यदि आपके मोबाइल नंबर पर WhatsApp सुविधा है तो आप WhatsApp पर भी ओटीपी प्राप्त कर सकते हैं)।ओटीपी प्राप्त होने पर “ओटीपी भेजें” पर क्लिक करें।
  • Step 4: ओटीपी को सत्यापित करें और विवरण प्राप्त करें पर क्लिक करें।
  • Step 5: सत्यापित होने के बाद आपकी व्यक्तिगत जानकारी (जो समग्र में दर्ज है) प्राप्त होगी।
    यदि आपकी आयु 18-29 के बीच है और आपका आधार ई-केवाईसी पूर्ण है तो आप पजंयन के लिए पात्र होंगे।
  • Step 6: अपना WhatsApp नंबर दर्ज करें।
  • Step 7 : ईमेल आईडी दर्ज करें और आईडी पर भेजा गया ओटीपी सत्यापित करें।
  • Step 8: नीचे दी गई घोषणाओं को ध्यान से पढ़कर चेकबॉक्स पर क्लिक करें और अपना आवेदन सबमिट करें।
  • Step 9: आवेदन सफलतापूर्वक होने के बाद आपको SMS और ईमेल पर योजना आईडी और पासवर्ड प्राप्त होगा (सामान्यतः आपकी समग्र आईडी ही आपकी योजना आईडी होती है)।
  • Step 10: समग्र आईडी और पासवर्ड के द्वारा आप अपनी प्रोफ़ाइल पर लॉगिन कर सकते हैं और अपनी शिक्षामान्यता दर्ज कर सकते हैं (कृपया अपनी न्यूनतम शिक्षामान्यता जोड़ें, जैसे 12वीं/ITI/डिप्लोमा)।
  • Step 11: अपनी शिक्षामान्यता जोड़ें।
  • Step 12: शिक्षामान्यता जोड़ने के बाद आप अपनी रुचि के कोर्स जोड़ सकते हैं (आप अपनी रुचि के अधिकतम 30 कोर्स जोड़ सकते हैं, यदि आप प्रशिक्षण करने के इच्छुक हैं)।
    आपके द्वारा जोड़े गए कोर्स के आधार पर ही संस्था आपसे संपर्क करेगी और जोड़े गए कोर्स के आधार पर आपको प्रशिक्षण कार्यक्रम के सुझाव दिए जाएंगे।
  • Step 13: रुचि के स्थान को जोड़ें, जहां आप ट्रेनिंग करने के इच्छुक हैं, कार्य अनुभव और प्रमाणपत्रों की जान
  • Step 14: आपके द्वारा दर्ज की गई सभी जानकारी का पूर्वावलोकन करें और प्रोफ़ाइल को सेव करें।
  • Step 15: आप अपना रिज्यूमे भी डाउनलोड कर सकते हैं।

मुख्यमंत्री सीखो कमाओ योजना के लाभ

  • युवाओ को नया उद्योग शुरू करने के लिए आवश्यक प्रशिक्षण।
  • नवीनतम तकनीक और नवीनतम प्रक्रिया के माध्यम से प्रशिक्षण।
  • युवाओ को व्यावसायिक प्रशिक्षण के दौरान स्टाइपेण्ड।
  • मध्यप्रदेश राज्य कौशल विकास एवं रोजगार निर्माण बोर्ड (MPSSDEGB) द्वारा State Council for Vocational Training (SCVT) का प्रमाण पत्र 
  • युवाओ को नियमित रोज़गार प्राप्त करने की योग्यता अर्जित करना।

मुख्यमंत्री सीखो कमाओ योजना स्टाइपेण्ड ( सैलरी )

इस योजना के अंतर्गत मध्यप्रदेश के युवाओं को प्रशिक्षण के साथ साथ प्रतिमाह स्टाइपेण्ड प्राप्त होगा। यह स्टाइपेण्ड 1 सितंबर से दिया जाएगा , विभिन योग्यता वाले युवाओ को उनकी योग्यता के अनुसार स्टाइपेण्ड दिया जाएगा । 

  • 12वीं पास युवाओ को प्रतिमाह रु. 8000 स्टाइपेण्ड के रूप मे दिया जाएगा 
  • आईटीआई पास युवाओ को रु. 8500 का स्टाइपेण्ड दिया जाएगा 
  • डिप्लोमा उत्तीर्ण को रु. 9000 एवं
  • स्नातक उत्तीर्ण या उच्च शैक्षणिक योग्यता को रु. 10000 स्टाइपेण्ड प्राप्त होगा।

मुख्यमंत्री सीखो कमाओ योजना के कोर्स

इस योजना के अंतर्गत बहुत सारे कोर्स के लिए प्रशिक्षण दिया जाएगा , आप इनमे से किसी भी कोर्स को चुन सकते है और उससे संबंधित प्रशिक्षण केंद्र की जानकारी प्राप्त कर सकते है । 

कोर्स और प्रशिक्षण केंद्र की जानकारी प्राप्त करने के लिए इस लिंक पर क्लिक करे – Click Here 

इसके अलावा अन्य किसी जानकारी के लिए आप नीचे कमेन्ट कर सकते है

योजना से जुड़े Latest Updates के लिए हमारे Whatsapp Group को जरूर Join कीजिए । 

Join Whatsapp Group 

 

Share on:
Mp NMMS Exam 2024 - Apply Online, Egibility,Exam Date
राष्ट्रीय प्रतिभा खोज परीक्षा 2023 Online form

Leave a Reply Cancel reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

latest Posts

Thumb
Shramodaya Vidyalaya Online Form 2024 की पूरी
11 Nov, 2023
Thumb
Mp Excellence School Previous Paper Pdf Download
08 Nov, 2023
Thumb
Central Sector Scholarship 2023-24 की पूरी जानकारी
29 Oct, 2023
Thumb
Excellence model school 2024 Admission
29 Oct, 2023
Thumb
Super 100 Exam 2023 Waiting List जारी,Check
24 Jul, 2023
Own StudyOwn Study
Cancel Preloader
Sign inSign up

Sign in

Don’t have an account? Sign up
Lost your password?

Sign up

Already have an account? Sign in