Skip to content
Own StudyOwn Study
  • Home
  • Blogs
  • Store
    • Books
    • Courses
  • Exams
    • Super 100 Exam
  • Order Help
    • Cart
    • Checkout
    • Shipment Tracking
    • My account
    • Contact Us
DownloadApp
Own StudyOwn Study
  • Home
  • Blogs
  • Store
    • Books
    • Courses
  • Exams
    • Super 100 Exam
  • Order Help
    • Cart
    • Checkout
    • Shipment Tracking
    • My account
    • Contact Us
Blogs

Super 100 Exam 2022 Paper Solution

  • 01 Jul, 2023
  • 0
Super 100 Exam 2022 Paper Solution

Mp Super 100 Exam 2022 Paper Solution

Hello Friends, इस आर्टिक्ल मे Super 100 Exam 2022 के पेपर का पूरा हल करवाया गया है, इस परीक्षा मे सफलता पाने के लिए, तैयारी को अच्छा करने के लिए आपको पुराने पेपर को जरूर पढ़ना चाहिए , आपको हमारी वैबसाइट पर सभी वर्षो के पेपर का हल मिल जाएगा । 

Super 100 Exam 2018 Paper Solution Click Here
Super 100 Exam 2019 Paper Solution Click Here
Super 100 Exam important Question Click Here
Contents hide
1 Mp Super 100 Exam 2022 Paper Solution
1.1 Mp Super 100 Exam Physics Solution
1.2 Mp Super 100 Exam Chemistry Solution
1.3 Mp Super 100 Exam Biology Solution
1.4 Download Super 100 Previous Papers
1.5 Recent Blogs

Mp Super 100 Exam Physics Solution

1. विद्धुत आवेश का SI मात्रक है

( A ) एम्पियर

( B ) कूलाम

( C ) वॉल्ट

( D ) वाट

उत्तर : कूलाम 

2. किसी अवतल दर्पण को दो भागों में तोड़ने पर निम्नलिखित में से कौन सी राशि के मान / स्थिति में परिवर्तन होगा

( A ) वक्रता केंद्र

( B)  वक्रता त्रिज्या

( C) ध्रुव

( D)  फोकस दूरी

उत्तर : वक्रता त्रिज्या

3. किसी गोलीय दर्पण की फोकस दूरी 20 सेंटीमीटर है इसकी वक्रता त्रिज्या होगी ?

( A) 10 cm

(B) 20 cm

(C) 40 cm

(D ) 60 cm

उत्तर : 10 cm

4. निम्नलिखित में से किस माध्यम में ध्वनि की चाल सर्वाधिक होती है

(A) ठोस

(B) द्रव

(C) गैस

(D ) निर्वात

उत्तर : ठोस 

5. एक वस्तु अवतल दर्पण के वक्रता केंद्र पर रखी है इसका प्रतिबिंब होगा

(A) वास्तविक एवं वस्तु के बराबर

(B) आभासी एवं वस्तु के बराबर

(C) वास्तविक एवं वस्तु से छोटा

(D ) आभासी वस्तु से छोटा

उत्तर : वास्तविक एवं वस्तु के बराबर

6. एक वस्तु को किसी दर्पण की ओर खिसकाने पर प्रतिबिम्ब दर्पण से दूर खिसक जाता है।  दर्पण होना चाहिए

(A) अवतल दर्पण

(B) समतल दर्पण

(C) उत्तल दर्पण

(D) समतल दर्पण तथा उत्तल दर्पण

उत्तर : उत्तल दर्पण

7. वाहनों में पश्च दृश्य के रूप में समतल दर्पण की तुलना में उत्तल दर्पण को वरीयता देने का उचित कारण है

(A) इसमें सदैव सीधा प्रतिबिंब बनता है

(B) इसमें समतल दर्पण की तुलना में अधिक विस्तृत क्षेत्र दिखाई देता है

(C) इसमें समतल दर्पण की तुलना में स्पष्ट प्रतिबिंब बनते हैं

(D) यह समतल दर्पण की तुलना में स्पष्ट होता है

उत्तर : इसमें समतल दर्पण की तुलना में अधिक विस्तृत क्षेत्र दिखाई देता है

8. कक्षा में पिछली पंक्ति में बैठे एक छात्र को ब्लैक बोर्ड पर लिखे अक्षर पढ़ने में कठिनाई होती है इसकी दृष्टि दोष का कारण है

(A) नेत्र लेंस का दूधिया हो जाना

(B) नेत्र की समंजन क्षमता में कमी

(C) नेत्र लेंस की फोकस दूरी बढ़ जाना

(D) नेत्र लेंस की वक्रता बढ़ जाना

उत्तर : नेत्र लेंस की वक्रता बढ़ जाना

9. सूर्योदय और सूर्यास्त के समय सूर्य का रक्ताभ प्रतीत होने का कारण है

(A) प्रकाश का अपवर्तन

(B) प्रकाश का प्रकीर्णन

(C) प्रकाश का वर्ण विक्षेपण

(D) टिंडल प्रभाव

उत्तर : प्रकाश का प्रकीर्णन

10. भूस्थाई उपग्रह से देखने पर आकाश का रंग दिखाई देगा-

(A ) नीला

(B ) श्वेत

(C ) काला

(D ) लाल

उत्तर : नीला

11. किसी विद्धुत परिपथ में 6 V की बैटरी द्रारा 10 मिनट तक 60 mA ( मिली एंपियर ) धारा प्रवाहित की जाती है । बैटरी द्रारा व्यय विद्युत ऊर्जा होगी-

(A ) 60 जूल

(B ) 216 जूल

(C ) 3600 जूल

(D ) 21600 जूल

उत्तर : 3600 जूल

12. एक दंड चुंबक को धागे की सहायता से बिल्कुल मध्य से बांधकर स्वतंत्रता पूर्वक लटकाया गया है।  चुंबक के निकट धागे पर स्थित किसी बिंदु पर चुंबकीय क्षेत्र की दिशा होगी –

(A ) पूर्व की ओर

(B ) पश्चिम की ओर

(C ) उत्तर की ओर

(D ) दक्षिण की ओर

उत्तर :

13. किसी विद्धुत धारावाही सीधी लंबी परिनालिका के भीतर चुंबकीय क्षेत्र

(A ) शून्य होता है

(B ) इसके सिरे की ओर जाने पर घटता है

(C ) इसके सिरे की ओर जाने पर बढ़ता है

(D) सभी बिंदुओं पर समान होता है

उत्तर : सभी बिंदुओं पर समान होता है

14. दिष्ट धारा मोटर में प्रयुक्त विभक्त वलय का कार्य होता है-

(A ) कुंडली के अर्धघूणर्न पश्चात धारा की दिशा उत्क्रमित करना

(B ) कुंडली के पूर्णघूणर्न पश्चात धारा की दिशा उत्क्रमित करना

(C ) कुंडली के अर्धघूणर्न पश्चात धारा का मान परिवर्तित करना

(D ) कुंडली के पूर्णघूणर्न पश्चात धारा का मान परिवर्तित करना

उत्तर : कुंडली के अर्धघूणर्न पश्चात धारा की दिशा उत्क्रमित करना

15. तांबे के तार की आयताकार कुंडली किसी चुंबकीय क्षेत्र में गति कर रही है।  इस कुंडली में प्रेरित विद्धुत धारा की दिशा में कितने परिभ्रमण के पश्चात परिवर्तन होता है ?

(A ) दो

(B ) एक

(C )आधा

(D ) चौथाई

उत्तर : आधा

16. दो सर्वांगसम चालक तारों को किसी विद्युत परिपथ में पहले श्रेणी क्रम में फिर समांतर क्रम में समान विभवांतर के साथ संयोजित किया जाता है।  श्रेणी क्रम तथा समांतर क्रम में उत्पन्न ऊष्मा का अनुपात होगा-

(A ) 1:2

(B ) 1:4

(C ) 2:1

(D ) 4:1

उत्तर : 

17. फ्यूज तार का महत्वपूर्ण गुण होना चाहिए-

(A ) इसमें पदार्थ का गलनांक निम्न होना चाहिए

(B ) यह पर्याप्त मोटाई का होना चाहिए

(C ) इसे परिपथ के साथ समांतर क्रम में लगाना चाहिए

(D ) उपयुक्त सभी

उत्तर : इसमें पदार्थ का गलनांक निम्न होना चाहिए

18. कथन P –  किसी वस्तु का त्वरण शून्य होने पर भी किसी क्षण वेग अशून्य हो सकता है

कथन Q – किसी क्षण किसी वस्तु का वेग शून्य होने पर भी त्वरण अशून्य हो सकता है

उपरोक्त कथनों के संदर्भ में सही विकल्प है

(A ) P एवं Q  दोनों सत्य है

(B ) इसमें पदार्थ का गलनांक निम्न होना चाहिए

( C ) P सत्य परंतु Q असत्य है

(D ) P असत्य परंतु Q सत्य है

उत्तर : इसमें पदार्थ का गलनांक निम्न होना चाहिए

19. क्रिया एवं प्रतिक्रिया बल-

(A ) एक ही वस्तु पर समान दिशा में कार्य करते हैं

(B ) एक ही वस्तु पर विपरीत दिशा में कार्य करते हैं

(C ) अलग-अलग वस्तुओं पर समान दिशा में कार्य करते हैं

(D ) अलग-अलग वस्तुओं पर विपरीत दिशा में कार्य करते हैं

उत्तर : एक ही वस्तु पर विपरीत दिशा में कार्य करते हैं

20. दो वस्तुएं प्रत्येक का द्रव्यमान 2 किलोग्राम है, एक ही सीधी रेखा में एक दूसरे की विपरीत दिशा में गति कर रही हैं।  टकराने के पहले दोनों की चाल 2.5 मीटर पर सेकंड थी टकराने के बाद यदि दोनों एक दूसरे से जुड़ जाते हैं तो उनका सम्मिलित वेग होगा

(A ) शून्य

(B ) 2.5 m/s

(C ) 1.25 m/s

(D ) 5.0 m/s

उत्तर : शून्य

21. दो अलग-अलग द्रव्यमान की गेंद समान संवेग से गति कर रही हैं।  दोनों में से कौन सी बॉल को रोकने में अधिक बल लगाना होगा?

(A ) हल्की गेंद

(B ) भारी गेंद

(C ) दोनों पर समान बल

(D ) गेंद को रोकने में लगे समय पर निर्भर करेगा

उत्तर : गेंद को रोकने में लगे समय पर निर्भर करेगा

22.  किसी वस्तु का द्रव्यमान पृथ्वी पर 30 किलोग्राम है चंद्रमा पर उसका द्रव्यमान होगा

(A ) 30 किलोग्राम

(B ) 5 किलोग्राम

(C ) 9.8 किलोग्राम

(D ) 6 किलोग्राम

उत्तर : 30 किलोग्राम

23. 15 सेंटीमीटर फोकस दूरी वाले अवतल लेंस के सामने 30 सेंटीमीटर की दूरी पर एक 6 सेंटीमीटर लंबी पेंसिल उध्वार्धर रखी है ।  प्रतिबिंब की लंबाई होगी

(A ) 6 सेंटीमीटर

(B ) 4 सेंटीमीटर

(C ) 2 सेंटीमीटर

(D ) 12 सेंटीमीटर

उत्तर : 2 सेंटीमीटर

24. कोई उत्तल लेंस किसी बिम्ब का वास्तविक प्रतिबिंब समान साइज का 40 सेंटीमीटर दूर बनाता है।  लेंस की क्षमता होगी –

(A ) +2.5 D

(B ) + 5.0 D

(C ) – 2.5 D

(D ) – 5.0 D

उत्तर : 

25. कोई उत्तल लेंस इसके सामने 10 सेंटीमीटर दूरी पर रखे किसी बिम्ब का दुगना बड़ा आभासी प्रतिबिंब बनाता है। इस लेंस के सामने बिंब को कहां रखें की इसका दोगुना बड़ा वास्तविक प्रतिबिंब बने

(A) 20 cm

(B ) 30 cm

(C ) 40 cm

(D ) 50 cm

उत्तर : 20 cm

26. किसी विद्धुत हीटर को 220 V की विधुत सप्लाई से जोड़ने पर इसकी शक्ति 1000 W  प्राप्त होती है।  110 वोल्ट के विधुत सप्लाई से जोड़ने पर इसकी शक्ति होगी

(A ) 200 W

(B ) 1000 W

(C ) 500 W

(D ) 250 W

उत्तर : 250 W

27. 40 ओहम प्रतिरोधक वाला हीटर प्रति सेकंड 1 KJ ऊर्जा उत्पन्न कर रहा है । प्रतिरोधक  के सिरो का विभानवतर होगा

(A ) 50 V

(B ) 100 V

(C ) 200 V

(D) 400 V

उत्तर : 

28. 20 सेंटीमीटर फोकस दूरी वाला अवतल लेंस और 10 सेंटीमीटर फोकस दूरी वाले उत्तल लेंस संपर्क में रखे हैं। संयुक्त लेंस की फोकस दूरी होगी

(A ) -10 सेंटीमीटर

(B ) 10 सेंटीमीटर

(C ) 20 सेंटीमीटर

(D ) 30 cm

उत्तर : 20 सेंटीमीटर

29. किसी ऊंची मीनार के शिखर से एक पत्थर को मुक्त रूप से छोड़ने पर 3 सेकंड में पृथ्वी सतह से टकरा जाता है।  मीनार की ऊंचाई होगी

(A ) 30 m

(B ) 60 m

(C ) 45 m

(D ) जानकारी अपर्याप्त है

उत्तर : जानकारी अपर्याप्त है

30. 27 ओहम प्रतिरोधक वाले किसी तार को मोड़कर चित्रानुसार एक समबाहु त्रिभुज बनाया जाता है। त्रिभुज की भुजा QR के सिरों पर प्रतिरोध होगा

(A ) 6 ohm

(B ) 9 ohm

(C ) 12 ohm

(D ) 18 ohm

उत्तर : 9 ओहम

Mp Super 100 Exam Chemistry Solution

31. निम्नलिखित मे से किसे हेबर प्रक्रिया मे उत्प्रेरक की भांति उपयोग मे लाया जाता है ?

(A ) आयरन

( B) प्लेटिनम

(C ) वैनेडिमयम

(D ) कॉपर

उत्तर : आयरन

32. जल के विद्धुत अपघटन मे कौन सी गॅस केथोड पर निकलती है ?

(A ) ऑक्सिजन

(B ) हाइड्रोजन

(C ) कार्बन डाइ ऑक्साइड

(D ) नाइट्रोजन

उत्तर : हाइड्रोजन

33. फेरस सल्फेट के ऊष्मीय अपघटन द्रारा लाल भूरे रंग का कौन सा यौगिक मिलता है

(A ) फेरस ऑक्साइड

(B ) सल्फर डाइऑक्साइड

(C ) सल्फर

(D ) फेरिक ऑक्साइड

उत्तर : सल्फर डाइऑक्साइड

34. H2 + Cl2 → 2HCl प्रक्रिया उदाहरण है –

(A ) अपघटन अभिक्रिया का

(B ) संयोजन अभिक्रिया का

(C ) दोहरी विस्थापन अभिक्रिया का

(D ) विस्थापन अभिक्रिया का

उत्तर : संयोजन अभिक्रिया का

35. निम्नलिखित में से कौन सा यौगिक पुताई के काम में आता है?

(A) बिना बुझा चुना

(B) लाइमस्टोन

(C) प्लास्टर ऑफ पेरिस

(D) इनमें से कोई नहीं

उत्तर : बिना बुझा चुना

36. निम्नलिखित में से कौन सा यौगिक ब्लैक और व्हाइट फोटोग्राफी में उपयोग में लाया जाता है ?

(A) AgBr

(B) NaCl

(C) KOH

(D) PbCl

उत्तर : AgBr

37. लेड नाइट्रेट के अवक्षेप का रंग होता है

(A) हरा

(B) सफेद

(C) पीला

(D) भूरा

उत्तर : पीला

38. साधारणतः धातु के ऑक्साइड की प्रकृति होती

(A) क्षारीय

(B) अम्लीय

(C) उदासीन

(D) इनमें से कोई नहीं

उत्तर : क्षारीय

39. मिल्क ऑफ मैग्नीशिया है

(A) अम्ल

(B) एंटासिड

(C) क्षार

(D) सेंधा नमक

उत्तर : एंटासिड

40. निम्नलिखित में से कौन सा ग्लोबर लवण है?

(A) Na2CO3. 10H2O

(B) Na2SO4 . 10H2O

(C) CuSO4.5H2O

(D) MgSO4 . 7H2O

उत्तर : Na2SO4 . 10H2O

41. गँग्यू क्या है ?

(A) अधात्विक अशुद्धियां

(B) धात्विक अशुद्धियां

(C) बुरी धातुओं का समूह

(D) शुद्ध धातुओं का समूह

उत्तर : अधात्विक अशुद्धियां

42. थर्मिट अभिक्रिया का उपयोग होता है –

(A) रेल की पटरियों की दरारों को जोडने में

(B) गैस वेल्डिंग में

(C) गेल्वनीकरण में

(D) संक्षारण में

उत्तर : रेल की पटरियों की दरारों को जोडने में

43. कौन सी धातु प्रकृति में मुक्त अवस्था में पायी जाती है?

(A) K

(B) Al

(C) Pt

(D) Pb

उत्तर : Pt

44. एक सेल जिसमें Zn इलेक्ट्रोड तथा NHE इलेक्ट्रोड हो, इसमें Zn इलेक्ट्रोड किसकी भांति कार्य करता है ?

(A) एनोड

(B) कैथोड

(C) न कैथोड न एनोड

(D) दोनों एनोड व कैथोड

उत्तर : एनोड

45. अपचयन को कहा जा सकता है –

(A) इलेक्ट्रानीकरण

(B) विइलेक्ट्रानीकरण

(C) प्रोटानीकरण

(D) विप्रोटानीकरण

उत्तर : विइलेक्ट्रानीकरण

46. KNO3 के संतृप्त विलयन का उपयोग लवण सेतु बनाने में होता है, क्योंकि –

(A) K+ का वेग NO3 से अधिक होता है

(B) NO3 का वेग K+ से अधिक होता है

(C) दोनों का वेग लगभग बराबर होता है

(D) KNO3 की विलेयता जल में उच्च होती है

उत्तर : दोनों का वेग लगभग बराबर होता है

47. तनुता द्रारा एक विद्युत अपघटय विलयन की तुल्यांकी चालकता में वृद्धि का कारण है

(A) आयनिक आकर्षण में वृद्धि

(B) आणविक आकर्षण में वृद्धि

(C) विद्युत अपघटय के संगुणन की मात्रा में – वृद्धि

(D) आयनन की मात्रा में वृद्धि

उत्तर : आयनन की मात्रा में वृद्धि

48. निम्नलिखित में से कौन अनुचुम्बकत्व प्रदर्शित करता?

(A) NO

(B) NO2 

(C) CIO

(D) CIO2

उत्तर : CIO2

49. निम्नलिखित में से कौन सा अर्धचालक के रूप में उपयोग किया जाता है?

(A) Cr

(B) As

(C) Al

(D) Bi

उत्तर : As

50. 3d संक्रमण श्रेणी में निम्न परमाणु क्रमांक वाले तत्त्व होते हैं. –

(A) 22 से 30

(B) 21 से 30

(C) 21 से 31

(D) 21 से 29

उत्तर : 21 से 30

51. निम्नलिखित में से कौनसा यौगिक वात्याभट्टी में गालक की तरह आयरन के निष्कर्षण के लिए उपयोग में लाया जाता है?

(A) CaO

(B) CaSO4

(C) MgO

(D) Na2CO3 

उत्तर : CaO

52. क्यूपराइट का रासायनिक सूत्र है

(A) Cu₂S

(B) CuFeS2

(C) CuCO3

(D) Cu2O

उत्तर : Cu2O

53. 22 कैरेट गोल्ड अधिकांशत किसका मिश्रण है?

(A) Au और Cu

(B) Zn और Au

(C) Al और Au

(D) Mg और Au

उत्तर : Au और Cu

54. निम्नलिखित में से किस तत्व के संयोजक कोश में 7 इलेक्ट्रॉन होते हैं?

(A) हेलोजन

(B) चाल्कोजन

(C) क्षार धातु

(D) क्षारीय पार्थिव धातु

उत्तर : हेलोजन

55. नोवल धातुएं (निष्क्रिय धातुए) किसमें घुल जाती हैं?

(A) सान्द्र HNO

(B) सान्द्र HCI

(C) सान्द्र H2SO

(D) एक्वा रेजिया

उत्तर : एक्वा रेजिया

56. दिए गए हाइड्रोकार्बन का IUPAC नाम क्या है?

(A) 2 – मिथाइलपेन्टीन

(B) 4- मिथाइलपेन्ट- 1 – इन

(C) 1 हेक्सीन

(D) 2 मिथाइल- पेन्ट -1- इन

उत्तर :

57. इथेनोइक अम्ल का जल के साथ तनु विलयन कहलाता है –

(A) फेहलिंग विलयन

(B) विनेगर (सिरका)

(C) ऐसीटोन

(D)

उत्तर : विनेगर (सिरका)

58. एक क्वथक नली में ताजा तैयार NaoH के जलीय घोल के 5 मिलीमीटर है। इसमें एल्यूमीनियम पत्रक का एक टुकडा डाल दिया जाता है, फिर क्वथन नली को एक बर्नर पर गर्म किया जाता है और एक जली हुई माचिस की तीली को क्वथन नाली के मुंह के पास रखा जाता है। ऐसा किए जाने पर पॉप ध्यान के साथ गैस जलती है। यह कौन सी गैस है?

(A) H2

(B) O2

(C) Cl2

(D) N2

उत्तर :

59. एक छात्र प्रयोगशाला सिलेंडर लेता है। उसमें कोई गैस या पदार्थ: भरकर पिस्टन की सहायता से उस पर दाब लगाने व संपीड़न करने पर विभिन्न परिवर्तन देखता है, छात्र द्रारा निकाले गए निष्कर्षो में से सही निष्कर्ष को चुनिये-

(A) दाव बढ़ाने या घटाने या से पदार्थ की अवस्था में परिवर्तन हो सकता है।

(B) दाब बढ़ाने पर पदार्थ के कणों की समीप लाया जा सकता है।

(C) दाव के बढ़ने और तापमान के घटाने से गैस द्रव में बदल सकती है।

(D) उपरोक्त समस्त निष्कर्ष प्राप्त होते हैं

उत्तर : उपरोक्त समस्त निष्कर्ष प्राप्त होते हैं

60. हाइड्रोजन एक ज्वलनशील पदार्थ है तथा ऑक्सीजन दहन में सहायक है, परंतु पानी जो हाइड्रोजन और ऑक्सीजन का यौगिक है, ना तो ज्वलनशील है और ना ही दहन में सहायक है। निम्नलिखित में से इसका क्या कारण हो सकता है?

(A) पानी में, हाइड्रोजन के गुण ऑक्सीजन के गुणों को उलट देते हैं

(B) पानी एक यौगिक है, जबकि हाइड्रोजन और ऑक्सीजन तत्व है

(C) पानी में ऑक्सीजन के प्रत्येक हिस्से के लिए दो हिस्से हाइड्रोजन के होते हैं।

(D) पानी में हाइड्रोजन और ऑक्सीजन के परमाणु एकल बंध से जुड़े होने के कारण

उत्तर : पानी एक यौगिक है, जबकि हाइड्रोजन और ऑक्सीजन तत्व है

Mp Super 100 Exam Biology Solution

61. पाचन की प्रक्रिया में अमाशयी जूस का pH मान  होता है-

(A) 7 से कम

(B) 7 से अधिक

(C) 7 के बराबर

(D) 0

उत्तर : 7 से कम

62. वातावरणीय प्रदूषण के अध्ययन के लिए लाइकेन महत्त्वपूर्ण होते हैं, क्योंकि ये

(A) अत्यधिक प्रदूषित वातावरण में वृद्धि करते हैं।

(B) प्रदूषित वातावरण में आसानी से गुणन करते हैं

(C) सल्फर डाइऑक्साइड जैसे प्रदूषकों के प्रति बहुत संवेदनशील होते हैं।

(D) वातावरण को शुद्धि करते हैं।

उत्तर : वातावरण को शुद्धि करते हैं।

63. लंबे समय तक रोटी का टुकड़ा चबाने पर वह मीठा प्रतीत होता है, क्योंकि –

(A) माल्टेज के द्रारा माल्टोज का निर्माण होता है।

(B) लाईपेज के द्रारा वसीय अम्ल का निर्माण होता है।

(C) एमाईलेज द्रारा स्टार्च को तोड़ दिया जाता है और डाईसेकेराइड में बदल जाता है।

(D) डाईसेकेराइड से ग्लूकोस का निर्माण होता है।

उत्तर : डाईसेकेराइड से ग्लूकोस का निर्माण होता है।

64. विद्धुत आवेश की तंत्रिका में गति की दिशा है

(A) डेंड्राइट → एक्सॉन → एक्सॉन का अंत  → कोशिका पिंड

(B) कोशिका पिंड़ → डेंड्राइट → एक्सॉन → एक्सॉन का अंत

(C) डेंड्राइट → कोशिका पिंड → एक्सॉन  → एक्सॉन का अंत

(D) एक्सॉन का अंत → एक्सॉन → कोशिका पिंड → डेंड्राइट

उत्तर :

65. जैविक आवर्धन संबंधित है –

(A) जीवों में कीटनाशकों की सांद्रता से

(B) प्रयोगशाला में फोटोग्राफी से

(C) पारिस्थितिक तंत्र में जंतु तथा पौधों की संख्या में बढ़ाव से

(D) उपरोक्त सभी

उत्तर : जीवों में कीटनाशकों की सांद्रता से

66. नीचे दिए गए चित्र में चिन्हित किए गए भागो को क्रमश: A, B & C में चुनिए

(A) बीजपत्र, प्रांकुर, मूलांकुर

(B) प्रांकुर, मूलांकुर, बीजपत्र

(C) प्रांकुर, बीजपत्र, मूलांकुर

(D) मूलांकुर, बीजपत्र प्रांकुर

उत्तर :

67. …………

68. प्राकृतिक चयन द्रारा प्रजातियों के विकास का विचार किसके द्रारा दिया गया?

A) मंडल के

(B) लैमार्क के

(C) डार्विन के

(D) अगस्त वीजमेन के

उत्तर : डार्विन के

69. दी गई भोजन श्रंखला मे ए के लिए सही विकल्प चुनिए –

पादप → कीट → मेंढक → ‘ए’ → बाज / चील

(A) खरगोश

(B) भेड़िया

(C) नाग

(D) तोता

उत्तर : नाग

70. कार्पस केलोसम निम्नलिखित मे से संबन्धित है –

(A) प्रममस्तिक के गोलाधों को

(B) अनुमस्तिक गोलर्धों को

(C) दृष्टि पालियों को

(D) ग्राम पालियों को

उत्तर : प्रममस्तिक के गोलाधों को

71. यह तस्वीर एक बंदर की है जो उल्टा लटक कर केला खा रहा है।

mp super 100 exam

क्या खाना उसके पेट तक पहुंच पाएगा?

(A) नहीं, क्योंकि जब यह उल्टा लटक रहा है तो केवल श्वास नली खुली रहेगी और खाना उसके फेफड़ों में आएगा।

(B) हाँ क्योंकि भोजन नली की मांसपेशियां खाने को पेट की ओर ले जाने में मदद करेंगी ।

(C) हाँ क्योंकि जो भी खाना खाया जाता है वह पेट द्रारा अंदर चूस लिया जाता है

(D) नहीं क्योंकि गुरुत्वाकर्षण बल खाने को ऊपर की ओर नहीं जाने देगा

उत्तर : हाँ क्योंकि भोजन नली की मांसपेशियां खाने को पेट की ओर ले जाने में मदद करेंगी ।

72. निम्नलिखित अन्तः स्त्रावी ग्रंथियों की स्थिति का, मनुष्य के शरीर में, मस्तिष्क से कमर की ओर सही क्रम है –

(A) पीयूष ग्रंथि → अण्डाशय → एड्रीनल ग्रंथि → थाइरॉड ग्रंथि

(B) पीयूष ग्रंथि → एड्रीनल ग्रंथि → अण्डाशय → थाइरॉयड ग्रंथि

(C) अण्डाशय → एड्रीनल ग्रंथि → थाइरॉयड ग्रंथि → पीयूष ग्रंथि

(D) पीयूष ग्रंथि → थाइरॉयड ग्रंथि → एड्रीनल ग्रंथि → अंडाशय

उत्तर : पीयूष ग्रंथि → थाइरॉयड ग्रंथि → एड्रीनल ग्रंथि → अंडाशय

73. दीप्ति ने एक सूक्ष्मदर्शी में देखी गई कोशिका का निम्नलिखित नामांकित चित्र बनाया है

74. यदि एक लाल पुष्प वाले संयुगंजी पौधे का क्रॉस एक सफ़ेद पुष्प वाले समसुगमजी पौधे के साथ कराया जाए, तो उत्पन्न संतति होगी –

(A) पूरी लाल पुष्प वाली

(B) पूरी सफेद पुष्प वाली

(C) आधी लाल पुष्पों वाली आधी सफेद पुष्प वाली

(D) आधी सफ़ेद पुष्प वाली आधी लाल पुष्प वाली

उत्तर : पूरी लाल पुष्प वाली

75. एक पोषण स्तर से दूसरे पोषण स्तर में ऊर्जा का स्थानांतरण उष्मागतिकी के द्वितीय नियम द्रारा संचालित होता है । शाकाहारी से मांसाहारी में ऊर्जा स्थानांतरण की औसत दक्षता होती है –

(A) 25%

(B) 50%

(C) 10%

(D) 5%

उत्तर : 10%

76. सही जोड़िया मिलाइए

(i) ओक्सिन                            (a) फल के पकने और फल की परिपक्वता

(ii) जिबरेलिन                          (b) नारियल का पानी अनुवांशिक और

(iii) साइटोकाइनिन                   (c)  आनुवांशिक और शारीरिक बौनापन का कारक

(iv) एथीलीन                            (d) धान का फुलिश सीडलिंग रोग

सही मिलान है –

                 (i)                   (ii)                (iii)                 (iv)

(A)            d                     C                    b                   a

(B)            d                     b                     c                   a

(C)             b                    с                     d                   a

(D)             с                    d                     b                   a

उत्तर : D  

77. एक आवर्तबीजीय पुष्प होता है –

(A) केवल एकलिंगी

(B) केवल उभयलिंगी

(C) एकलिंगी या उभयलिंगी

(D) कैलेक्स के बिना

उत्तर :

78. स्तनधारियों में निषेचन का स्थल होता है।

(A) अंडाशय

(B) गर्भाशय

(C) योनि

(D) डिबवाही नलिका

उत्तर : डिबवाही नलिका

79. एक सामान्य मनुष्य के शरीर की कोशिकाओं में गुणसूत्रों की संख्या होती है. –

(A) 43

(B) 44

(C) 45

(D) 46

उत्तर : 46

80. दोहरी झिल्ली अनुपस्थित होती है –

(A) लाइसोसोम में

(B) केंद्रक में

(C) हरित लवक में

(D) माइटोकांड्रिया में

उत्तर : माइटोकांड्रिया में

81. मलेरिया रोग किसके द्रारा होता है?

(A) प्लाज्मोडियम के द्रारा

(B) विषाणु के द्रारा

(C) एंटअमीबा के द्रारा

(D) एचआईवी द्रारा

उत्तर : प्लाज्मोडियम के द्रारा

82. निम्नलिखित में से कंकाल का कार्य क्या नहीं होता है?

(A) खनिज भंडारण

(B) महत्त्वपूर्ण अंगों की रक्षा

(C) अस्थि मज्जा में रक्त कोशिकाओं का उत्पादन

(D) अविषाक्तिकरण

उत्तर : अविषाक्तिकरण

83. विटामिन ‘सी’ की कमी से कौन सा रोग होता है?

(A) स्कर्वी

(B) भंगुर अस्थि

(C) अरक्तता

(D) रतौंधी

उत्तर : स्कर्वी

84. ABO रक्त प्रणाली के आधार पर ‘O’ रक्त समूह वाला व्यक्ति रक्तदान कर सकता है

(A) केवल AB रक्त समूह को

(B) केवल A व B रक्त समूह को

(C) केवल O रक्त समूह को

(D) किसी भी रक्त समूह को

उत्तर : किसी भी रक्त समूह को

85. समवृत्ति अंग होते हैं

(A) समान कार्य एवं भिन्न उत्पत्ति वाले

(B) भिन्न कार्य एवं उत्पत्ति वाले

(C) समान कार्य एवं उत्पत्ति वाले

(D) केवल जन्तुओं में मिलते हैं

उत्तर : समान कार्य एवं भिन्न उत्पत्ति वाले

86. निम्नलिखित कॉलम की सही जोड़ी को मिलाइए –

कॉलम A                  कॉलम B

(i)          केंचुआ                   (a) पल्मोनरी

(ii)         मनुष्य                   (b) गलफड़े, त्वचा, फेफड़े

(iii)        मेंढक                     (c) ट्रेकिया

(iv)        कीट                       (d) क्यूटेनियस

सही मिलान है –

              (i)               (ii)             (iii)                (iv)

(A)          a                  b               c                   d

(B)          d                  a               b                   c

(c)           c                  a               d                   b

(d)          d                  b                a                   c

उत्तर : B

87. यद्यपि श्वसन में CO2 गैस निकलती है फिर भी वायुमंडल में CO2 की मात्रा स्थिर रहती है, क्योंकि

(A) CO2 गैस कार्बोनेट के चट्टान बनाती है

(B) CO2 गैस वफर है

(C) CO2 गैस प्रकाश संश्लेषण में कार्बोहाइड्रेट में परिवर्तित हो जाती है।

(D) CO2 गैस प्रकाश संश्लेषण के समय विखंडित हो जाती है।

उत्तर : CO2 गैस प्रकाश संश्लेषण में कार्बोहाइड्रेट में परिवर्तित हो जाती है।

88. FSH तथा LH दोनों हार्मोन को मिलाकर कहते है

(A) आपातकालीन हार्मोन

(B) गोनेडोट्रॉपिक हार्मोन

(C) न्यूरो हार्मोन

(D) तनाव रोधी हार्मोन

उत्तर : गोनेडोट्रॉपिक हार्मोन

89. विलुरुबिन तथा बिलीवेर्डीन किसमें पाए जाते हैं?

(A) रक्त में

(B) पित्त रस में

(C) अग्नाशयी रस में

(D) लार में

उत्तर : पित्त रस में

90. भोजन और पानी का उच्च पादपों में संचरण क्रमशः होता है

(A) जाइलम और फ्लोएम द्रारा

(B) फ्लोएम और जाइलम द्रारा

(C) केवल फ्लोएम द्रारा

(D) केवल जाइलम द्रारा

उत्तर : जाइलम और फ्लोएम द्रारा

91. कार्बोहाइड्रेट, प्रोटीन, लिपिड का संपूर्ण पाचन होता है –

(A) उदर में

(B) मुखगुहा में

(C) भोजन नलिका में

(D) छोटी आंत में

उत्तर : छोटी आंत में

92. मनुष्य में मुख्य उत्सर्जी पदार्थ यूरिया है, जो बनता है –

(A) फेफड़ों में

(B) त्वचा में

(C) यकृत में

(D) व्रक्क में

उत्तर : यकृत में

93. धमनियो के संबंध में सत्य कथन है

(A) रक्त को हृदय से दूर मोटी भित्ति व वाल्व वाली ।

(B) रक्त को हृदय से दूर मोटी भित्ति वह बिना वाल्व वाली

(C) रक्त को ह्रदय की तरफ, पतली भित्ति वह वाल्व वाली

(D) रक्त को हृदय की तरफ पतली भित्ति, बिना वाल्व वाली।

उत्तर : रक्त को हृदय से दूर मोटी भित्ति वह बिना वाल्व वाली

94. वायुमंडल की कौन सी परत मे ओज़ोन परत पाई जाती है?

(A) क्षोभ मंडल में

(B) समताप मंडल

(C) मध्य मंडल में

(D) बहिर मण्डल मे

उत्तर : समताप मंडल

95. मनुष्य के मूत्र का पीएच मान होता है –

(A) 7.5

(B) 6

(C) 10.0

(D) 2.0

उत्तर :  6

96. मेंडल का द्वितीय नियम है

(A) पृथक्करण का नियम

(B) प्रभाविता का नियम

(C) स्वतंत्र व्यूहन का नियम

(D) बहुजीनी वंशागति का नियम

उत्तर : पृथक्करण का नियम

97. निम्नलिखित में से किसमें एंटरोंकाइनेज उपस्थित होता है ?

(A) पित्त रस में

(B) आंत रस में

(C) अग्नाशय रस में

(D) अग्नाशयी हार्मोन में

उत्तर :

98. निम्नलिखित में से कौन सा शारीरिक द्रव रंगहीन होता है?

(A) प्लाज़्मा

(B) लसिका

(C) सेरेब्रोस्पाइनल द्रव

(D) उपरोक्त सभी

उत्तर : लसिका

99. व्हिटेकर के पांच जगत वर्गीकरण में कितने में यूकैरियोटिक जीवों को रखा गया है ?

(A) पांच में से केवल दो जगत में

(B) पांच जगत में से केवल तीन में

(C) पांच जगत में से चार में

(D) सभी पांचों जगत में

उत्तर : पांच जगत में से चार में

100. क्रेब चक्र में निर्माण होता है –

(A) ग्लूकोस से लेक्टिक अम्ल में

(B) पाइरुविक अम्ल परिवर्तित होकर ऊर्जा में रुपांतरित होता है।

(C) ग्लाइकोजन से लेक्टिक अम्ल का

(D) ग्लकोस से पाइरुविक अम्ल का

उत्तर : पाइरुविक अम्ल परिवर्तित होकर ऊर्जा में रुपांतरित होता है।

इनमे से किसी प्रश्न का उत्तर यदि आपके पास है तो क्रप्या कमेंट मे जरूर लिखे 

Download Super 100 Previous Papers 

  • Super 100 Exam Paper 2018 
  • Super 100 Exam Paper 2019
  • Super 100 Exam Paper 2022

Super 100 Exam 2023 के Latest Updates के लिए हमारे Whatsapp Group को Join करे 

Join Whatsapp Group
इससे जुड़े और सभी अपडेट के लिए हमारे Telegram या Whatsapp Group को Join जरूर कीजिए
Join Telegram
Join Whatsapp

Recent Blogs

Share on:
Mp Super 100 Exam 2019 Paper Solution
Super 100 Exam 2023 CLAT Paper Solution

Leave a Reply Cancel reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

latest Posts

Thumb
Shramodaya Vidyalaya Online Form 2024 की पूरी
11 Nov, 2023
Thumb
Mp Excellence School Previous Paper Pdf Download
08 Nov, 2023
Thumb
Central Sector Scholarship 2023-24 की पूरी जानकारी
29 Oct, 2023
Thumb
Excellence model school 2024 Admission
29 Oct, 2023
Thumb
Super 100 Exam 2023 Waiting List जारी,Check
24 Jul, 2023
Own StudyOwn Study
Cancel Preloader
Sign inSign up

Sign in

Don’t have an account? Sign up
Lost your password?

Sign up

Already have an account? Sign in