MP Government Schemes for 12th Passed Students
नमस्कार दोस्तों, आज के इस ब्लॉग पोस्ट मे हम आपको MP Government Schemes for 12th Passed Students लिए चलाई जाने वाली योजनाओं के बारे विस्तार से बताएंगे। ताकि अगर आप 10वी या फिर 12वी कक्षा पास की है तो आप इन योजनाओ का लाभ जरूर ले पाये, तो पूरी जानकारी के लिए हमारे इस आर्टिकल को जरूर पढिए
कक्षा 12 वी के विध्यार्थीओ के लिए योजनाए ( MP Government Schemes for 12th Passed Students )
1.फ्री-लैपटॉप योजना ( Mp Govt. Free Laptop Scheme )
मध्यप्रदेश राज्य सरकार द्वारा नागरिकों के लिए बहुत सारी योजनाएं चलाई जा रही हैं। उसी प्रकार एमपी फ्री लैपटॉप योजना के माध्यम से विद्याथियों को लाभ दिया जाता हैं इस योजना में 12वीं कक्षा में पास स्टूडेंट 75% से अधिक अंक हासिल करने पर इस योजना का लाभ उठा सकते हैं सभी विद्यार्थियों को मध्यप्रदेश का मूल निवासी होना अनिवार्य हैं उसके साथ -साथ सभी विद्यार्थियों को 12पास होना अनिवार्य होगा। इस प्रकार से आप सभी स्टूडेंट्स को इस योजना के अंर्तगत लाभ मिल सकता हैं।
एमपी में शिवराज सिंह चौहान द्वारा राज्य के छात्रों को शिक्षा के प्रति प्रोत्साहन देने हेतु फ्री लैपटॉप योजना चलाई जा रही हैं। इस योजना के माध्यम से कक्षा 12वीं में 75% से अधिक अंक प्राप्त कर लेने वाले स्टूडेंट्स को 25000 रुपए कि राशि प्रदान कि जाती हैं, ताकि वह लैपटॉप जैसी सुविधाजनक चीज खरीद कर अपने भविष्य का एक नया जरिया प्राप्त कर सकें। इस योजना के अंर्तगत हर साल हजारों स्टूडेंट्स को लाभ मिलता हैं। इस साल यदि आप भी मेरिट लिस्ट में आए हैं,तो आप सभी के लिए इस योजना कि जानकारी लेना आवश्यक हैं ताकि आप आसानी से इस योजना का लाभ ले पाएं।
2. बालिका स्कूटी योजना ( Mp Govt. Free Scooty Scheme )
मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने बड़ी घोषणा करते हुए कहा था कि एमपी बोर्ड के 12वीं कक्षा में टॉप करने वाले बेटे एवम बेटियों को अब से ई-स्कूटी भी मुख्यमंत्री द्वारा दी जाएगी। बता दे की इस योजना का लाभ सिर्फ एमपी बोर्ड के छात्रों को दिया जाएगा।
कक्षा 12वीं में टॉप करने वाले छात्र-छात्रा ही इस योजना का लाभ उठा पाएंगे।
उन्होंने कहा कि बजट में बालिका स्कूटी योजना भी घोषित की गई हैं इसके तहत राज्य के प्रत्येक स्कूल में कक्षा 12वीं में प्रथम स्थान लाने वाली छात्राओं को ई-स्कूटी प्रदान कि जायेंगी। ई -स्कूटी देने का फैसला इसलिए किया गया है
क्योंकि छात्राओं को अपने शेक्षणिक संस्थाओं तक पहुंचने के लिए पेट्रोल भरवाने की झंझट का सामना न करना पड़े। उन्होंने कहा कि यह योजना छात्राओं को उच्च शिक्षा के लिए प्रोत्साहित करने में मदद करेंगी।
3. रुक जाना नही योजना ( Mp Govt. Ruk Jana Nhi Scheme )
शिवराज सरकार इस बार भी एमपी बोर्ड में फेल हुए छात्र एवम छात्राओं को पास होने का एक और मौका जरूर देंगी। एमपी बोर्ड कक्षा 10वीं एवम कक्षा 12वीं में इस बार भी लाखों बच्चे फेल हुए हैं। अब शिवराज सरकार रुक जाना नही योजना (ruk jana nhi योजना ) के अंर्तगत फेल छात्रों को पास होने का एक और मौका जरूर देंगे। रुक जाना नही योजना के तहत एमपी बोर्ड के कक्षा 10वी एवम कक्षा 12वीं की परीक्षा 2023 में दो या दो से अधिक विषयों में फेल विद्यार्थियों को जून माह में दोबारा से परीक्षा में शामिल होने का मोका दिया जाएगा। इस परीक्षा का परिणाम जुलाई माह के अंतिम सप्ताह में घोषित कर दिया जाएगा।
एमपी सरकार द्वारा एमपी राज्य मुक्त स्कूल शिक्षा बोर्ड, भोपाल द्वारा रुक जाना नही योजना वर्ष 2016 से चलाई जा रही हैं। इस परीक्षा में पास विधार्थी अपनी अगली कक्षा में प्रवेश लेकर नियमित अध्ययन कर सकेंगे।
इसमें आवेदन के लिए एमपी ऑनलाइन (mp online) पर जाकर विद्यार्थी शुल्क भरकर पंजीकृत हो सकता हैं। जो विद्यार्थी जून माह में होने वाली रुक जाना नही योजना कि परीक्षा में पास नही होता हैं तो वह दिसंबर माह में होने वाली रुक जाना नही योजना की परीक्षा में सम्मिलित हो सकता हैं।
4॰ मेधावी विध्यार्थी योजना ( Mp Govt. M.V. Scheme )
इस योजना मे माध्यमिक शिक्षा मण्डल ( एमपी बोर्ड ) से कक्षा 12 वी मे 70 प्रतिशत तथा सीबीएसई या फिर आईसीएसई बोर्ड की परीक्षाओ मे 85 प्रतिशत से ज्यादा लाने पर विध्यार्थीओ की स्नातक ( UG ) की सारी फीस मध्यप्रदेश सरकार द्रारा दी जाती है , इसके लिए विध्यार्थी के पास निम्न पात्रता होनी चाहिए
- वह मध्यप्रदेश का मूल निवासी हो
- उसके परिवार की वार्षिक आय 6 लाख रूपए से कम हो
योजना से संबन्धित अधिक जानकारी के लिए आप इस नंबर पर संपर्क कर सकते है : 0755-2660063
कक्षा 10 वी के विधायर्थीओ के लिए योजनाए ( Mp Govt. Schemes For Class 10th students )
Super 100 योजना
मध्यप्रदेश सरकार ने स्कूल शिक्षा विभाग के द्रारा सुपर 100 योजना को शुरू किया गया था जिसके अंर्तगत कक्षा 10वीं में उच्चतम अंक पाने वाले छात्रों को इस योजना के माध्यम से प्रदेश के उत्क्रष्ट विध्यालयों में मुफ्त में एडमिशन दिया जाएगा।
इस योजना के फलस्वरूप छात्रों को देश की बड़ी प्रतियोगी परीक्षाओं जैसे (neet,JEE, Clat ) कि तैयारी के लिए मुफ्त में कोचिंग की सुविधा दी जाती हैं। अभी हाल में स्कूल शिक्षा विभाग के द्रारा सुपर 100 योजना के न्यू एडमिशन को जारी करने के दिशा निर्देश जारी कर दिए गए हैं। और अधिक जानकारी के लिए नीचे दी हुई लिंक पर क्लिक कीजिए।
सुपर 100 योजना 2023 : Click Here
अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न
मेधावी छात्र योजना में कितने पैसे मिलते हैं?मेधावी छात्र योजना मे विध्यार्थी की ग्राजुएशन तक की पढ़ाई का पूरा खर्चा सरकार के द्रारा दिया जाता है क्या मेधावी छात्रवृत्ति एक सरकारी छात्रवृत्ति है?हा, मेधावी छत्रव्रत्ति एक सरकारी योजना है मेधावी छात्र कैसे बने?मेधावी छात्र के लिए आपको पात्रता ऊपर बताई गई है रुक जाना नहीं योजना के फॉर्म कब डालेंगे 2023?2023 मे रुक जाना नही योजना के फॉर्म जून माह मे डालना शुरू हो गए थे रुक जाना नहीं योजना में क्या होता है ?इस योजना मे जो विध्यार्थी कक्षा 10वी एंव 12 वी की परीक्षा मे एक या फिर एक से अधिक विषय मे फ़ेल हो जाते है तो विध्यार्थीओ को पुनः मौका दिया जाता है , जिससे वो वर्तमान कक्षा को पास कर पाये रुक जाना नहीं की फीस कितनी है 2023?
Subject | 10 वी के लिए | 12 वी के लिए |
---|---|---|
1 विषय | 605 Rs. | 730 Rs. |
2 विषय | 1210 Rs. | 1460 Rs. |
3 विषय | 1500 Rs. | 1710 Rs. |
4 विषय | 1760 Rs. | 1960 Rs. |
रुक जाना नहीं योजना के पेपर कब होंगे?रुक जाना योजना के पेपर वर्ष मे 2 बार होते है एक वार जून मे और दूसरी बार दिसम्बर मे रुक जाना नहीं के पेपर कितने बार होते हैं?वर्ष मे 2 बार होते है रुक जाना नहीं में कितने प्रयास होते हैं?
रुक जाना नही योजना मे 2 प्रयास होते है । इसके अलावा अगर आपका कुछ पुछना चाहते है तो नीचे कमेंट मे जरूर बताए
इससे जुड़े और सभी अपडेट के लिए हमारे Telegram या Whatsapp Group को Join जरूर कीजिए
Join Telegram
Join Whatsapp
Recent Blogs
Mp Super 100 Exam 2019 Paper Solution
26 Jun 2023
Super 100 Exam 2018 Paper Solution
23 Jun 2023
Mp Super 100 Exam Important Question for Preparation
21 Jun 2023
Excellence Model School Waiting List Class 9th 2023
19 Jun 2023
Mp Super 100 Exam Admit Card 2023 Download Link
18 Jun 2023
Maths Test- Super 100 Exam 2023
18 Jun 2023
Super 100 Exam Physics Test
17 Jun 2023
Mp Govt. Scholarships for 12th passed Students
[…] Read More : Mp Board 10th 12th के विध्यार्थीओ के लिए योजनाए 2023 […]