Skip to content
Own StudyOwn Study
  • Home
  • Blogs
  • Store
    • Books
    • Courses
  • Exams
    • Super 100 Exam
  • Order Help
    • Cart
    • Checkout
    • Shipment Tracking
    • My account
    • Contact Us
DownloadApp
Own StudyOwn Study
  • Home
  • Blogs
  • Store
    • Books
    • Courses
  • Exams
    • Super 100 Exam
  • Order Help
    • Cart
    • Checkout
    • Shipment Tracking
    • My account
    • Contact Us
Blogs

Mp Super 100 Exam 2019 Paper Solution

  • 26 Jun, 2023
  • 5
mp super 100 exam

Mp Super 100 Exam 2019 Paper Solution

Hello Friends,

इस आर्टिक्ल मे Super 100 Exam 2019 के पेपर का पूरा हल करवाया गया है, इस परीक्षा मे सफलता पाने के लिए, तैयारी को अच्छा करने के लिए आपको पुराने पेपर को जरूर पढ़ना चाहिए , आपको हमारी वैबसाइट पर सभी वर्षो के पेपर का हल मिल जाएगा ।

Contents hide
1 Mp Super 100 Exam 2019 Paper Solution
1.1 Super 100 Exam 2019 Physics Solution
1.2 Super 100 Exam 2019 Chemistry Solution
1.3 Super 100 Exam 2019 Maths Solution
1.4 Download Super 100 Previous Papers
1.5 Recent Blogs

Super 100 Exam 2019 Physics Solution

1. तार की प्रतिरोधकता बदलती है-

(A) लम्बाई के साथ

(B) अनुप्रस्थ काट के क्षेत्रफल के साथ

(C) द्रव्यमान के साथ

(D) यह तार की लंबाई, अनुप्रस्थ काट तथा द्रव्यमान पर निर्भर नहीं करती

उत्तर ;  यह तार की लंबाई, अनुप्रस्थ काट तथा द्रव्यमान पर निर्भर नहीं करती

2. दो एक समान हीटर जिस पर 1000W – 220V अंकित हैं, उन्हें समांतर क्रम में 220V से जोड़ा जाता है। कुल क्षय शक्ति है –

(A) 200W

(B) 2500W

(C) 250W

(D) 2000W

उत्तर ; 2000W

3. विभवांतर का SI पद्धति में मात्रक है

(A) एम्पीयर

(B) वोल्ट

(C) जूल

(D) वॉट

उत्तर ; वोल्ट

4. यदि एक प्रतिरोध से गुजरने वाली विद्युत धारा को 100% बढ़ा दिया जाये (यह मानते हुए कि ताप अपरिवर्तित है)। तो उत्पन्न शक्ति बढ़ जाएगी

(A) 100%

(B) 200%

(C) 300%

(D) 400%

उत्तर ; 300 % 

5. दो एक समान आवेश एक दूसरे से 3.0 मीटर की दूरी पर स्थित हैं। यदि वे निर्वात में एक दूसरे पर 90 न्यूटन का बल लगाते हैं, तो प्रत्येक आवेश का मान होगा –

(A) 3 x 10 -5 C

(B) 9 × 10 -8 C

(C) 3 x 10 -4 C

(D) 9 × 10 -3 C

उत्तर ; 9 × 10 -8 C

6. A तथा B के बीच तुल्य प्रतिरोध होगा।

mp super 100 exam

(A) 6 ohm

(B) 24 ohm

(C) 18 ohm 

(D) 3 ohm 

उत्तर ; 

7. एक कण पर  8×10 -18  कूलॉम विद्युत आवेश है। इस पर मुक्त इलेक्ट्रॉनों की संख्या होगी –

(A) 20

(B) 10

(C) 80

(D) 50

उत्तर ; 50

8. निम्न में से कौनसा नियम धारावाही चालक के कारण उत्पन्न चुम्बकीय क्षेत्र की दिशा को बताता है?

(A) फैराडे का विद्युत चुम्बकीय प्रेरण का नियम

(B) फ्लेमिंग का बायें हाथ का नियम

(C) लेंज का नियम

(D) मैक्सवेल का स्क्रू नियम

उत्तर ; मैक्सवेल का स्क्रू नियम

9. वह उपकरण जो यांत्रिक ऊर्जा को विद्युत ऊर्जा में परिवर्तित करता है, कहलाता है

(A) विद्युत मोटर

(B) डायनामो

(C) ट्रांसफॉर्मर

(D) बैटरी

उत्तर ; डायनामो

10. एक समान चुम्बकीय क्षेत्र नहीं कर सकती

(A) आवेशित कण के संवेग में परिवर्तन में

(B) आवेशित कण की गतिज ऊर्जा परिवर्तन ।

(C) चुम्बकीय क्षेत्र की लंबवत दिशा में गति करते हुए आवेशित कण पर आरोपित बल 

(D) आवेशित कण के वेग में परिवर्तन ।

उत्तर ; आवेशित कण की गतिज ऊर्जा परिवर्तन

11. इलेक्ट्रॉन वृत्तीय मार्ग में वामावर्त दिशा में चित्रानुसार घूम रहे हैं। केन्द्र पर उत्पन्न, चुम्बकीय क्षेत्र की दिशा होगी

mp super 100 exam

(A) कागज तल में अंदर की ओर

(B) कागज तल के बाहर की ओर

(C) बाँयी ओर

(D) दायीं ओर

उत्तर ; कागज तल के बाहर की ओर

12. ऋणात्मक y – अक्ष की दिशा में आरोपित एक समान  चुम्बकीय क्षेत्र में एक इलेक्ट्रॉन ऋणात्मक x – अक्ष  की दिशा में गति कर रहा है, तो इलेक्ट्रॉन प आरोपित चुम्बकीय बल की दिशा होगी –

(A) ऋणात्मक x – दिशा में

(B) ऋणात्मक y – दिशा में

(C) धनात्मक Z- दिशा में

(D) ऋणात्मक Z- दिशा में 

उत्तर ; ऋणात्मक Z- दिशा में

13. 30 सेमी. वक्रता त्रिज्या वाले अवतल दर्पण से एक वस्तु का काल्पनिक प्रतिबिम्ब वस्तु की आकृति से तीन गुना बनता है। वस्तु की दर्पण से दूरी है

(A) 5 सेमी.

(B) 10 सेमी.

(C)15 सेमी.

(D) 20 सेमी.

उत्तर ; 

14. एक सीधे धारावाही तार से दूरी पर चुम्बकीय क्षेत्र की तीव्रता B है, तो r/2  दूरी पर चुम्बकीय क्षेत्र की  तीव्रता होगी

(A) B/2

(B) B/4

(C) 2B

(D) 4B

उत्तर ; 4B

15. एक समतल दर्पण क्षैतिज से 30° कोण बना रहाहै। यदि एक ऊर्ध्वाधर किरण दर्पण से टकराती है, तो दर्पण और परावर्तित किरण के बीच बना कोण होगा –

(A) 30°

(B) 45°

(C) 60°

(D) 90°

उत्तर ;

16. समतल दर्पण की फोकस दूरी होती है –

(A) शून्य

(B) अनन्त

(C) बहुत कम

(D) अनिश्चित

उत्तर ; अनन्त

17. एक काँच का अपवर्तनांक 1.5 है और निर्वात में प्रकाश की तरंगदैर्ध्य 6000 Å है। जब प्रकाश काँच से गुजरता है, तो उसकी तरंगदैर्ध्य होगी

(A) 6000Å

(B) 4000Å

(C) 9000Å

(D) 15000Å

उत्तर ; 4000Å

18. एक समतल दर्पण आपकी ओर 10 सेमी./से. की चाल से आ रहा है जिसमें आप अपना प्रतिबिंब देख रहे हैं। आपका प्रतिबिंब आपकी ओर किस चाल से आ रहा है?

(A) 10 सेमी./से.

(B) 5 सेमी./से.

(C) 20 सेमी./से.

(D) 15 सेमी./से.

उत्तर ; 20 सेमी./से.

19. नेत्र लेंस की फोकस दूरी का परिवर्तन जिसके कारण होता है, वह है

(A) पुतली

(B) रेटिना

(C) सिलिअरी माँसपेशियाँ

(D) आइरिस

उत्तर ; सिलिअरी माँसपेशियाँ

20. एक चुम्बक एक लंबे धातु के पाइप में गिर रहा है। चुम्बक का त्वरण होगा –

(A) > g

(B) <g

(C) = g

(D) इनमें से कोई नहीं

उत्तर ;

21. सोलर सेल बनता है

(A) कुचालक पदार्थ से

(B) चालक पदार्थ से

(C) मिश्र धातु से

(D) अर्द्धचालक पदार्थ से

उत्तर ; अर्द्धचालक पदार्थ से

22. चुम्बकीय बल रेखाओं के लिये कौनसा कथन सत्य नहीं है?

(A) यह उत्तरी ध्रुव से प्रारंभ होती है।

(B) यह बंद वक्रो के रूप में होती है।

(C) यह काल्पनिक रेखाएं होती है।

(D) यह आपस में कभी नहीं काटती

उत्तर ; यह काल्पनिक रेखाएं होती है।

23. निम्न में से कौनसा स्त्रोत जलने पर सबसे कम प्रदूषण देता है?

(A) प्राकृतिक गैस

(B) कोयला

(C) डीज़ल

(D) पेट्रोल

उत्तर ; प्राकृतिक गैस

24. सोलर कुकर की दक्षता निम्न में से किसे रखने पर बढ़ती है?

(A) अवतल दर्पण

(B) उत्तल दर्पण

(C) उत्तल लेंस

(D) अवतल लेंस

उत्तर ; अवतल दर्पण

25. निम्न में से कौनसा पद परिपथ की विद्युत शक्ति को प्रदर्शित नहीं करता?

(A) I2R

(B) IR2

(C) VI

(D) V 2/R

उत्तर ; IR2

26. एक वस्तु का प्रतिबिंब मानव नेत्र द्वारा निम्न में से किस पर बनाया जाता है?

(A) कॉर्निया

(B) आइरिस

(C) पुतली

(D) रेटिना

उत्तर ; रेटिना

27. जब श्वेत प्रकाश प्रिज्म से होकर गुजरता है, तो सात रंगों में विभक्त हो जाता है। यह घटना कहलाती है-

(A) अपवर्तन

(B) व्यतिकरण

(C) विक्षेपण

(D) विवर्तन

उत्तर ; विक्षेपण

28. एक विद्युत बल्व के फिलामेंट से 5 मिनट में 0.5 एम्पीयर विद्युत धारा प्रवाहित होती है विद्युत परिपथ से प्रवाहित आवेश की मात्रा होगी –

(A) 50 कूलॉम

(B) 100 कूलॉम

(C) 125 कूलॉम

(D) 150 कूलॉम

उत्तर ; 150 कूलॉम

29. प्रेरित विद्युत धारा की दिशा ज्ञात की जाती है –

(A) मैक्सवेल के स्क्रू नियम से

(B) फ्लेमिंग के दायें हाथ के नियम से

(C) फ्लेमिंग के बायें हाथ के नियम से

(D) एम्पीयर नियम से

उत्तर ; फ्लेमिंग के दायें हाथ के नियम से

30. निम्न में से कौनसे जीवाश्म द्रव्यमान ऊर्जा का उदाहरण नहीं है?

(A) लकड़ी

(B) गोबर गैस

(C) नाभिकीय ऊर्जा

(D) कोयला

उत्तर ; लकड़ी

Super 100 Exam 2019 Chemistry Solution

31. नाभिकीय रिएक्टर में मंदक के रूप में प्रयुक्त कार्बन का अपररूप है-

(A) कोल

(B) ग्रेफाइट

(C) हीरा

(D) कोक

उत्तर ; ग्रेफाइट

32. हीरा विद्युत का चालन नहीं करता है, क्योंकि-

(A) उसकी संरचना बहुत संगठित है।

(B) यहाँ केवल कार्बन परमाणु उपस्थित होते हैं।

(C) यहाँ कोई मुक्त इलेक्ट्रॉन उपस्थित नहीं ।

(D) यह क्रिस्टलीय प्रकृति का होता है।

उत्तर ; यहाँ कोई मुक्त इलेक्ट्रॉन उपस्थित नहीं ।

33. साबुन  के अणु में होता है-

(A) जल विरोधी अग्र भाग एवं जल स्नेही अंतिम भाग

(B) जल स्नेही अग्र भाग एवं जल विरोधी अंतिम भाग

(C) जल स्नेही अग्र भाग एवं जल स्नेही अंतिम भाग

(D) जल विरोधी अग्र भाग एवं जल विरोधी अंतिम भाग

उत्तर ; जल स्नेही अग्र भाग एवं जल विरोधी अंतिम भाग

34.  तेलों के हाइड्रोजनीकरण के दौरान इनमें से कौनसा उत्प्रेरक सामान्यतः प्रयुक्त होता है?

(A) जिंक

(B) आयरन

(C) निकिल

(D) पैलेडियम

उत्तर ; निकिल

35. कोल के विनाशी आसवन के द्रारा किसका निर्माण होता है ?

(A) लकड़ी

(B) कैरोसीन

(C) अमोनिकल द्रव

(D) चारकोल

उत्तर ; चारकोल

36. इनमे से कोनसे समावयवी है ?

(A) ईथेन एंव प्रोपेन

(B) ईथेन एंव इथाइन

(C) इथीन एंव इथाइन

(D) ब्यूटेन एंव आइसोव्यूटेन

उत्तर ;

37. कार्बन का अपररूप जो ऊष्मा एंव विद्धुत का अच्छा चालक है –

(A) हीरा

(B) शुगर चारकोल

(C) ग्रेफाइट

(D)  काष्ठ चारकोल

उत्तर ; ग्रेफाइट

38. कार्बन परमाणुओ का स्वयं जुडने का गुण कहलाता है –

(A) बहुलीकरण

(B) श्रंखलन

(C) स्फोटन

(D) उदासीनीकरण

उत्तर ; श्रंखलन

39. इनमे से कोनसा हाइड्रोकार्बन ईधन के रूप मे प्रयुक्त होता है ?

(A) CO2

(B) C4H10 

(C) CH3OH

(D) CH3COOH

उत्तर ; C4H10 

40. एल्डिहाइड का क्रियात्मक समूह है- 

mp super 100 exam

उत्तर ; ( A ) 

41. क्षारीय KMnO4 की उपस्थिति में एल्कोहल के ऑक्सीकरण पर किसका निर्माण होता है-

(A) एल्डिहाइड

(B) कीटोन

(C) कार्बोक्सिलिक अम्ल

(D) एस्टर

उत्तर ;

42. जब चूने के पानी में CO2 गैस को प्रवाहित किया जाता है, तो वह दूधिया हो जाता है, इस दूधियापन का कारण है-

(A) Ca(OH)2

(B) CO2

(C) H2O

(D) CaCO3

उत्तर ; CO2

43. 2-मैथिल-2-ब्यूटीन को दर्शाया जायेगा-

mp super 100 exam

उत्तर ;

44. आवर्त में उपस्थित तत्वों में समान होता है-

(A) संयोजी इलेक्ट्रॉनों की संख्या

(B) संयोजकता

(C) कोषों की संख्या

(D) आयतन

उत्तर ; संयोजी इलेक्ट्रॉनों की संख्या

45. इनमें से कौनसा आकार में सबसे छोटा है?

(A) Al

(B) Al+

(C) Al+2

(D) Al+3

उत्तर ; Al

46. Si एवं Cl जिनके परमाणु क्रमांक क्रमशः 14 एवं 17 हैं, की संयोजकतायें है-

(A) 3, 2

(B) 4, 2

(C) 2, 3

(D) 4, 1

उत्तर ; 4, 1

47. पीतल किसकी मिश्रधातु है-

(A) Cu, Sn

(B) Cu, Zn

(C) Cu, Al

(D) Sn, Pb

उत्तर ; Cu, Zn

48. एक अम्ल की क्षारीयता को किस प्रकार परिभाषित किया जाता है?

(A) त्यागने योग्य OH– आयनों की संख्या पर

(B) H+ आयनों की संख्या जिसे अम्ल से निर्मित कर सकते हैं।

(C) अम्ल की लवण बनाने की क्षमता

(D) उपरोक्त में से कोई नहीं

उत्तर ; H+ आयनों की संख्या जिसे अम्ल से निर्मित कर सकते हैं।

49. एक विलयन मिथाइल औरेंज को लाल रंग म परिवर्तित करता है यह सार्वत्रिक सूचक को किस रंग में परिवर्तित कर सकता है?

(A) बैंगनी

(B) नीला

(C) औरेंज

(D) हरा

उत्तर ;

50. अभिक्रिया 2Na + Cl2  → 2NaCl इनमें से किसका उदाहरण है?

(A) संयोजन अभिक्रिया

(B) विखंडन अभिक्रिया

(C) प्रतिस्थापन अभिक्रिया

(D) द्वि-विखंडन अभिक्रिया

उत्तर ; संयोजन अभिक्रिया

51. अभिक्रिया Zn + FeSO4 →  ZnSO4 + Fe में –

(A) Zn ऑक्सीकृत होता है।

(B) Fe ऑक्सीकृत होता है।

(C) Zn ऑक्सीकारक है।

(D) Zn एवं Fe दोनों ऑक्सीकृत होते हैं।

उत्तर ; Zn एवं Fe दोनों ऑक्सीकृत होते हैं।

52. 2Pb(NO3)2 → 2PbO + nA + O2 दी गई अभिक्रिया में nA क्या है?

(A) 4NO

(B) 4NO2

(C) 2PbNO2

(D) NO2

उत्तर ; 4NO2

53. जब Mg, Mg +2 में परिवर्तित होता है, तो-

(A) 2 इलेक्ट्रॉन त्यागता है।

(B) 1 इलेक्ट्रॉन त्यागता है। 

(C) 1 इलेक्ट्रॉन ग्रहण करता है।

(D) 2 इलेक्ट्रॉन ग्रहण करता है।

उत्तर ; 2 इलेक्ट्रॉन त्यागता है।

54. जल के विद्युत अपघटन से कौनसी गैस कैथोड पर निकलती है?

(A) ऑक्सीजन

(B) हाइड्रोजन

(C) CO2

(D) इनमें से कोई भी नहीं

उत्तर ; हाइड्रोजन

55. फेरस सल्फेट के ऊष्मीय अपघटन द्वारा लाल-भूरे रंग का कौनसा यौगिक मिलता है?

(A) फेरस ऑक्साइड

(B) सल्फर डाइऑक्साइड

(C) सल्फर

(D) फेरिक ऑक्साइड

उत्तर ;

56. H2+ Cl2 → 2HCl प्रक्रिया कहलाती है-

(A) अपघटन प्रतिक्रिया

(B) संयोजन प्रतिक्रिया

(C) दोहरी विस्थापन प्रतिक्रिया

(D) विस्थापन प्रतिक्रिया

उत्तर ; संयोजन प्रतिक्रिया

57. निम्न में से कौनसा यौगिक पुताई के काम आता है?

(A) बिना बुझा चूना

(B) लाइमस्टोन

(C) प्लास्टर ऑफ पेरिस

(D) इनमें से कोई नहीं

उत्तर ; बिना बुझा चूना

58. निम्न में से कौनसा यौगिक श्वेत और श्याम फोटोग्राफी में उपयोग में लाया जाता है?

(A) AgBr

(B) NaCl

(C) H2O 2

(D) Na2SO4 

उत्तर ; AgBr

59. सिल्वर की सतह पर बने काले लेप का क्या सूत्र है?

(A) Ag2O

(B) Ag2S

(C) AgNO3

(D) AgCl

उत्तर ; Ag2S

60. कैल्शियम फॉस्फेट दांतों की परत में होता है। इसकी प्रकृति होती है-

(A) क्षारीय

(B) उदासीन

(C) अम्लीय

(D) उभयधर्मी

उत्तर ; क्षारीय

Super 100 Exam 2019 Maths Solution

61. समीकरण 2(a2 + b2) x 2 + 2(a + b)x + 1 = 0 के पास –

(A) कोई वास्तविक मूल नहीं है।

(B) वास्तविक तथा असमान मूल है।

(C) वास्तविक तथा समान मूल है।

(D) उपरोक्त में कोई नहीं

उत्तर ;

62. यदि a और B समीकरण x2 + ax + b = 0 जहाँ b ≠ 0 के मूल हैं, तो समीकरण bx2 + ax + 1 = 0 के मूल होंगे

(A) 1/a , 1/b

(B) a2 , b2

 (C) 1/a2 , 1/b2

(D)  a/b , b/a 

उत्तर ;

63. परिमेय संख्या 43 / 24 x 53 का दशमलव निरूपण कितने अंकों के बाद शांत दशमलव हो जाएगा?

(A) 1

(B) 2

(C) 3

(D) 4

उत्तर ;

64. वह द्विघात बहुपद जिसके मूलों का योग शून्य है तथा गुणनफल -9 है –

(A) x2 – 9

(B) x2 +9

(C) x2 + 3

(D) x2 – 3

उत्तर ;

65.एक वृत्त से 120° का चाप खंड काटा जाता है। जिसका क्षेत्रफल 9 वर्ग सेमी, है, तो इस वृत्त की त्रिज्या होगी- ( Π = 22/7 )

(A) 3 सेमी.

(B) 2.5 सेमी.

(C) 3.5 सेमी.

(D) 3.6 सेमी.

उत्तर ;

66. एक ठोस वस्तु का निचला भाग अर्द्धगोलीय है। तथा ऊपर का भाग शंकु के आकार का है। यदि इन दोनों का पृष्ठीय क्षेत्रफल बराबर हो, तो इसकी त्रिज्या तथा शंकु वाले भाग की ऊँचाई का अनुपात होगा (दोनों भाग की त्रिज्याएँ समान हैं)-

(A) 1:√3

(B) 1:1

(C) √3:1

(D) 1:3

उत्तर ;

67. यदि समीकरण निकाय kx – 5y = 2, 6x + 2y = 7 का कोई हल नहीं है, तो k =

(A) – 10

(B) – 5

(C) – 6

(D) – 15

उत्तर ;

68. उस समद्विबाहु समकोण त्रिभुज का कर्ण क्या होगा जिसके एक भुजा का मान 4√2 सेमी. है –

(A) 12 सेमी.

(B) 8 सेमी.

(C) 8√2 सेमी.

(D) 12√2 सेमी.

उत्तर ;

69. 7 से विभाजित प्रथम 100 धनात्मक पूर्णांकों का

योगफल होगा

(A) 35350

(B) 35700

(C) 34650

(D) 1393

उत्तर ;

70. यदि किसी समांतर श्रेणी का n  वां पद 3n + 5 हो , तो  उसके n पदों का योगफल

(A) 3n2 – 13n / 2 

(B) 3m² + 13m / 2 

(C) ज्ञात नहीं किया जा सकता

(D) उपरोक्त में से कोई नहीं

उत्तर ;

71. यदि (talk) (8) हो. तो का मान ज्ञात कीजिए –

(A) 2

(B) 1

(C) 0

(D) इनमें से कोई नहीं

उत्तर ;

72. दी गई आकृति में  त्रिभुज ABC की मुजाओं AB तथा AC की लंबाईयाँ क्रमशः 2.5 सेमी तथा 35 सेमी हैं। यदि कोण BAC का कोणार्थक AD हो, तो BD: DC का मान होगा

mp super 100 exam

(A) 4:5

(B) 7:5

(C) 6:7

(D) 5:7

उत्तर ;

73. 100 टिकटों, जिस पर संख्याएँ 00, 01, 02,………. 99, अंकित की गई हैं, में से एक टिकट यदृच्छया निकाली जाती है। माना x टिकट पर लिखे गये अंकों का योगफल है तथा y अंकों का गुणनफल है, तो x = 9 तथा y = 0 की प्रायिकता ज्ञात कीजिए-

 (A) 2 / 17

(B) 3/27

(C) 1/50

(D)  1/25

उत्तर ;

74. यदि 12a + 3b = 1 और 7b – 2a = 9 हो, तो a और b का औसत (समांतर माध्य) मान होगा

(A) 2.5

(B) 1

(C) 0.1

(D) 0.5

उत्तर ;

75. यदि घनाभ के संलग्न फलकों के क्षेत्रफल क्रमश: x, y और z हों, तो उसका आयतन होगा-

(A) xyz

(B) 3xyz

(C)  √xyz

(D) √3xyz

उत्तर ;

76. न्यूनतम भाज्य संख्या तथा न्यूनतम अमाज्य संख्या का महत्तम समापवर्तक (HCF) होगा

(A) 0

(B) 1

(C) 2

(D) इनमें से कोई नहीं

उत्तर ;

77. बिंदु P से एक वृत्त पर स्पर्श रेखा की लंबाई 12 सेमी है और बिंदु P की केन्द्र से दूरी 13 सेमी है, तो वृत्त की त्रिज्या का मान है –  

(A) 6 सेमी

(B) 5 सेमी

(C) 11 सेमी

(D) इनमें से कोई नहीं

उत्तर ;

78. बिंदुओं (cos∅, sin∅) तथा (sin∅, cos∅) के बीच की दूरी होगी –

(A) √3

(B) √2

(C) 2

(D) 1

उत्तर ;

79. यदि किसी अर्धवृत्ताकार चाँदे की परिधि 36 सेमी है, तो उसका व्यास होगा

(A) 10 सेमी

(B) 12 सेमी

(C) 14 सेमी

(D) 16 सेमी

उत्तर ;

80. बहुलक है

(A) सबसे कम आवृत्ति वाला मान

(B) मध्य का मान

(C) सबसे अधिक आवृत्ति वाला मान

(D) इनमें से कोई नहीं

उत्तर ;

81. यदि a n+1 + b n+1 / an + bn  , a और b का समांतर माध्य है, तो n का मान होगा –

(A) 0

(B) 1

(C) 3

(D) 2

उत्तर ;

182. एक त्रिभुज ABC में कोण B समकोण है यदि BC = 12 सेमी. तथा AB = 5 सेमी. हो, तो त्रिभुज के अंतः वृत्त की त्रिज्या होगी

(A) 4

(B) 3

(C) 2

(D) 1

उत्तर ;

83. किसी मीनार के आधार से एक ही रेखा के अनुदिश a तथा b दूरी पर स्थित बिंदुओं से मीनार का उन्नयन कोण एक – दूसरे के पूरक कोण हैं, तब मीनार की ऊँचाई होगी

(A) ab

(B) √ab

(C) a/b 

(D) √a/b 

उत्तर ;

84. किसी लीप वर्ष में 53 शुक्रवार होने की प्रायिकता है

(A) 1/7

(B) 2/7

(C) 3/7

(D) इनमें से कोई नहीं

उत्तर ;

85. समांतर श्रेणी के n पदों का योग Sn = 2n2 + 3n है, तो समांतर श्रेणी का 16वाँ पद ज्ञात करो-

(A) 65

(B) 75

(C) 51

(D) 62

उत्तर ;

86. वह सबसे छोटी परिमेय संख्या जो 1/3 से गुणा करने पर बनने वाली संख्या के दशमलव निरूपण में दशमलव के एक अंक के बाद शांत

(A) 3/10

(B) 1/10

(C) 3

(D) 3/100

उत्तर ;

87. एक बेग में 5 लाल, 8 सफेद, 4 हरी और 7 काली गेंदें हैं यदि एक गेंद को यदृच्छया चुना जाए तो काली गेंद आने की प्रायिकता है।

(A) 5/24

(B) 7/24

(C) 4/20

(D) इनमें से कोई नहीं

उत्तर ;

88. यदि sec ø + tanø = x, तो tanø =

(A) X2+ 1 / X

(B) x2 +1

(C) x2  – 1/ 2x

(D) x2  – 1 X /x 

उत्तर ;

89. cos1° cos2° cos3°………….cos 180° का मान है।

(A) 1

(B) (0

(C) – 1

(D) इनमें से कोई नहीं

उत्तर ;

90. यदि 1/ x + 2, 1/ x + 3 , 1/x + 5 समांतर श्रेणी में है, तो X =

(A) 5

(B) 3

(C) 1

(D) 2

उत्तर ;

91. चित्र में AABC के परिमाप हैं –

mp super 100 exam

(A) 30 सेमी.

(B) 60 सेमी.

(C) 45 सेमी.

(D) 15 सेमी.

उत्तर ;

92. तीन घन जिनकी भुजाएँ 5 सेमी. हैं उन्हें सिरे से सिरे तक जोड़ा गया है। तब प्राप्त घनाभ का कुल पृष्ठीय क्षेत्रफल है

(A) 343 सेमी.

(B) 350 सेमी. 2

(C) 441 सेमी.

(D) इनमें से कोई नहीं

उत्तर ;

93. बहुलक ज्ञात करने का एक तरीका है –

(A) बहुलक = 2 माध्यक – 3 माध्य

(B) बहुलक = 2 माध्यक + 3 माध्य

(C) बहुलक = 3 माध्यक 2 माध्य

(D) बहुलक = 3 माध्यक + 2 माध्य

उत्तर ;

94. यदि x, x+3, x +6, x+9, x + 12 का समांतर

माध्य 10 है, तो x का मान है –

(A) 4

(B) 6

(C) 2

(D) 10

उत्तर ;

95. यदि दिए गये चित्र में DE॥BC तो x का मान है – 

mp super 100 exam

(A) 5

(B) 1

(C) 2

(D) 4

उत्तर ;

96. यदि sinø + cosø = k, तब sinø cosø का मान है –

(A) k+1

(B) k-1

(C) k²-1

(D) k 2 -1 / 2

उत्तर ;

97. यदि त्रिभुज के शीर्ष (0. 4) (0.0) और (3. 0) हो, तो उसकी परिधि होगी

(A) 5

(B) 12

(C) 11

(D) 7+√5

उत्तर ;

98. यदि पाइप A और B एक टैंक को क्रमशः 4 और 3 घंटे में भरते हैं, तो दोनों साथ मिलकर टैंक को कितनी देर में भरेंगे?

(A) 12/5 घंटे

(B) 12/7 घंटे

(C) 13/8 घंटे

(D) 13/7 घंटे

उत्तर ;

99. यदि बिंदु A (1, 2), O (0, 0) और C (a, b) समरेख हैं, तो –

(A) a=b

(B)® a = 2b

(C) 2a = b

(D) a=-b

उत्तर ;

100. यदि AABC में कोण C समकोण है, तो

cos (A + B) का मान होगा

(A) 0

(B) 1

(C) 1/3 

(D) √3 / 2 

उत्तर ;

इस पेपर को पहले आप प्रैक्टिस सेट की तरह हल करे, और अपने उत्तर हमे whatsapp पर भेजे । इसका solution आपको हमारे द्रारा जल्दी ही आपको उपलब्ध करवाया जाएगा 

Download Super 100 Previous Papers 

  • Super 100 Exam Paper 2018 
  • Super 100 Exam Paper 2019
  • Super 100 Exam Paper 2022

Super 100 Exam 2023 के Latest Updates के लिए हमारे Whatsapp Group को Join करे 

Join Whatsapp Group
इससे जुड़े और सभी अपडेट के लिए हमारे Telegram या Whatsapp Group को Join जरूर कीजिए
Join Telegram
Join Whatsapp

Recent Blogs

Share on:
Super 100 Exam 2018 Paper Solution
Super 100 Exam 2022 Paper Solution

5 Comments

  1. Excellence School Class 11 admission Process 2023

    June 29, 2023 at 4:41 pm

    […] Mp Super 100 Exam 2019 Paper Solution 26 Jun 2023 […]

    Reply
  2. Mp Govt. Schemes For Students : 10वी 12वी वालों को मिलेगा लाभ

    June 29, 2023 at 5:18 pm

    […] Mp Super 100 Exam 2019 Paper Solution 26 Jun 2023 […]

    Reply
  3. Mp Super 100 Exam 2023 Syllabus in Hindi । Previous Papers

    June 30, 2023 at 4:31 pm

    […] Mp Super 100 Exam 2019 Paper Solution 26 Jun 2023 […]

    Reply
  4. JNV Result 2023 Class 6 : इस तरह से देखो अपना रिज़ल्ट

    June 30, 2023 at 4:33 pm

    […] Mp Super 100 Exam 2019 Paper Solution 26 Jun 2023 […]

    Reply
  5. Super 100 Exam Physics Important Question

    June 30, 2023 at 10:19 pm

    […] Mp Super 100 Exam 2019 Paper Solution 26 Jun 2023 […]

    Reply

Leave a Reply Cancel reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

latest Posts

Thumb
Shramodaya Vidyalaya Online Form 2024 की पूरी
11 Nov, 2023
Thumb
Mp Excellence School Previous Paper Pdf Download
08 Nov, 2023
Thumb
Central Sector Scholarship 2023-24 की पूरी जानकारी
29 Oct, 2023
Thumb
Excellence model school 2024 Admission
29 Oct, 2023
Thumb
Super 100 Exam 2023 Waiting List जारी,Check
24 Jul, 2023
Own StudyOwn Study
Cancel Preloader
Sign inSign up

Sign in

Don’t have an account? Sign up
Lost your password?

Sign up

Already have an account? Sign in