रुक जाना नही योजना 2023 (ruk jana nhi yojna 2023)- मधयप्रदेश में हाल ही में जारी हुए रिजल्ट में जो विध्यार्थी असफल रहे हैं। उन विध्यार्थी के लिए रुक जाना नहीं योजना के अंर्तगत परीक्षाएं आयोजित की जाती हैं. परीक्षा के लिए बोर्ड द्रारा टाइम टेबल भी जारी कर दिया गया है. जारी आदेश के अनुसार कक्षा 10 वी की परीक्षाएं 15 जून से 24 जून तक चलेंगी. वही 12 की परीक्षाएं 15 जून से 29 जून तक चलेंगी. टाइम टेबल (10th,12th time table) के साथ छात्रों के लिए कुछ गाइडलाइन भी जारी की गई है.
- 10वीं की परीक्षाएं 15 जून से 24 जून तक चलेंगी।
- 12वीं की परिक्षाएं 15 जून से लेकर 29 जून तक चलेंगी।
- 10वीं की परीक्षाएं सुबह 8 बजे से 11 बजे तक आयोजित की जाएंगी।
- 12वीं की परीक्षाएं दोपहर 2 बजे से 5 बजे तक आयोजित की जाएंगी।
- छात्रों को परीक्षा से आधे घण्टे पहले परीक्षा केंद्र पर पहुचना अनिवार्य होगा।
रुक जाना नही योजना Highlights
योजना का नाम | रुक जाना नही योजना |
लाभ | 10वी व 12 वी कक्षा मे फ़ेल विध्यार्थीओ को पास होने के लिए एक और अवसर देना |
विभाग का नाम | मध्यप्रदेश ओपन स्कूल |
आवेदन की अंतिम तिथि | 4 जून 2023 |
Admit Card Link | Click Here |
परीक्षा की तिथि | कक्षा 10वी – 15 जून से 24 जून कक्षा 12वी – 15 जून से 29 जून |
Result | August First week Expected |
Offical WEbsite | mpsos.nic.in |
रुक जाना नही योजना कक्षा 10वीं का टाइम टेबल ( Ruk Jana Nhi Yojna Class 10th TimeTable )
रुक जाना नही योजना कक्षा 12वीं का टाइम टेबल ( Ruk Jana Nhi Yojna Class 12th TimeTable )
क्या हैं रुक जाना नही योजना ( What is Ruk Jana Nhi Yojna )
रुक जाना नहीं योजना 10वीं और 12 वीं कक्षा के छात्रों को एक और मौका देने के लिए यह परीक्षाएं आयोजित करता हैं। जिससे वो अपने भविष्य को संवारने में सफल हो. इस योजना से उन सभी विद्यार्थियों को हौसला मिलेगा की वो भी किसी से कम नहीं है।अगर कोई कम नंबर से पास हुआ हो या किसी कारणवश परीक्षा में शामिल नही हो पाया हो या परीक्षा देकर भी किसी विषय में फेल हो गया हो तो वह सभी छात्र इस योजना का लाभ ले सकते हैं।
आवेदन फॉर्म रुक जाना नहीं योजना 2023 ( Ruk Jana Nhi Yojna Online Form )
जैसा कि आपको पता है कि रुक जाना योजना के फॉर्म डालने की अंतिम तारीख 4 जून थी जो निकल गई हैं और अब कोई भी छात्र इस योजना के लिए अप्लाई नही कर सकता हैं। लेकिन यह परीक्षाएं साल में दो बार आयोजित की जाती हैं. पहली बार जून में और दूसरी बार दिसंबर में जो भी विधार्थी अभी परीक्षा में शामिल नही हो पाए हैं वो दिसंबर माह की परीक्षा में शामिल होकर आगे बढ़ सकते हैं।
रुक जाना नहीं योजना एडमिट कार्ड 2023 (ruk jana nhi yojana admit card 2023)
एमपीएसओएस (mpsos)कक्षा 10वीं और 12वीं के हर साल रुक जाना नही योजना के एडमिट कार्ड जारी करता हैं।
जिन बच्चों ने भी इस परीक्षा के फॉर्म डाला हुआ है वो एमपी ओपन बोर्ड की अधिकारिक वेबसाइट mpsos.nic.in पर अपना रोल नंबर दर्ज करके अपना रुक जाना नही योजना का एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं। मध्य प्रदेश ओपन शिक्षा बोर्ड हर साल फेल स्टूडेंट्स के लिए यह परीक्षाएं आयोजित करता है। स्टूडेंट्स इस पेज से रुक जाना नही योजना 2023 एडमिट कार्ड के बारे में सारी जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।
Ruk Jana Nhi Yojna Admit Card Download Steps –
- सबसे पहले दिए गए Link पर क्लिक करे – Click Here
- इसके बाद आपको अपना Mpbse अथवा open school का रोल Number डालना है
- दिए गए Captcha को भरना है और Search पर क्लिक करना है
- आपका प्रवेश पत्र ( Admit Card ) आ जाएगा इसके बाद आपको Print पर क्लिक करके इसका Printout निकाल लेना है
रुक जाना नही योजना रिज़ल्ट 2023 ( Ruk Jana Nhi Yojna Result 2023 )
जैसा कि आपको पता है कि रुक जाना नही योजना की परिक्षाएं आयोजित होने वाली हैं और 10वीं की परिक्षाएं 15 जून से 25 जून तक आयोजित की जाएगी। तथा 12वीं की परिक्षाएं 15 जून से 29 जून तक चलेंगी. ऐसे में सभी बच्चों के मन में एक सवाल बहुत तेजी से घूम रहा है कि रिजल्ट कब तक आएगा।
तो हम आपकी जानकारी के लिए बता दे की रिजल्ट हमेशा परीक्षा होने के 1 महीने बाद आता हैं. तो ऐसे में अगर आपकी परीक्षाएं जून माह में आयोजित हो रही है तो सिंपल सी बात हैं की रिजल्ट जुलाई माह के अंतिम सप्ताह में आएगा। लेकिन इसके लिए भी बोर्ड की तरफ से कोई ऑफिशियल नोटिस जारी नही किया गया है। जैसे ही बोर्ड की तरफ से कोई आदेश आता हैं तो उसकी सबसे पहले अपडेट यहां देखने को मिलेंगी।
Ruk Jana Nhi Yojna Result Link : Click Here
कॉलेज में एडमिशन कैसे ले 2023
अब जो भी बच्चे रुक जाना नही योजना के पेपर दे रहे हैं तो उनके मन में एक सवाल बहुत तेजी से पूरे मन में घूम रहा हैं कि क्या हम भी उन बच्चों के साथ कॉलेज में प्रवेश ले पाएंगे। तो हम आपको बता दे की जो भी बच्चे जून माह की रुक जाना नही योजना के पेपर दे रहें तो उनका रिजल्ट जुलाई माह के अंतिम सप्ताह में आ जायेगा. जिससे वह सभी बच्चों के साथ कॉलेज में प्रवेश ले पाएंगे। लेकिन अब बात आती है उन बच्चो की जिन्होंने जून में होने वाली रुक जाना नही योजना के लिए फॉर्म नही डाल पाया हैं तो अब वो बच्चें दिसंबर माह में होने वाली रुक जाना नही योजना की परीक्षा में शामिल होकर पास हो सकते है। लेकिन उनको प्रवेश इस साल नहीं मिलेगा. फिर उन्हें कॉलेजों में प्रवेश अगली साल मिलेगा।
FAQ : अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न
Subject | 10 वी के लिए | 12 वी के लिए |
---|---|---|
1 विषय | 605 Rs. | 730 Rs. |
2 विषय | 1210 Rs. | 1460 Rs. |
3 विषय | 1500 Rs. | 1710 Rs. |
4 विषय | 1760 Rs. | 1960 Rs. |
कक्षा दसवीं का रुक जाना नहीं का रिजल्ट कब आएगा ?
रुक जाना नही योजना 2023 के रिज़ल्ट के विषय मे अभी कोई आधिकारिक जानकारी नही आई है , पर इसके रिज़ल्ट के जारी होने की संभावित तिथि अगस्त का प्रथम सप्ताह है
रुक जाना नही योजना का लाभ साल मे कितने बार मिलता है
रुक जाना नही योजना के लिए आप साल मे 2 बार आवेदन कर सकते है , इसके लिए प्रतिवर्ष जून माह और दिसम्बर माह मे आवेदन शुरू होते है ।
रुक जाना का रिजल्ट कैसे देखते हैं ?
रुक जाना नही योजना का रिज़ल्ट देखने के लिए आपको mpsos की आधिकारिक वैबसाइट पर जाना है और अपनी जानकारी भरके आप अपना रिज़ल्ट है उसे देख सकते है । Result देखने के लिए इस लिंक पर क्लिक करे –
रुक जाना नही योजना रिज़ल्ट 2023
इसके अलावा अन्य किसी जानकारी के लिए नीचे कमेंट जरूर कीजिए